चंडीगढ़, 29 अगस्त . कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है.
पवन बंसल ने आप और कांग्रेस के बीच लंबे समय से चली आ रही प्रतिस्पर्धा का जिक्र करते हुए कहा कि आप की स्थापना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भूमिका थी. आप की शुरुआत में भाजपा के सदस्यों और अन्ना हजारे जैसे लोगों का समर्थन था, जिन्होंने आप को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. जब आप बनी और इसने अपनी जड़ें जमानी शुरू की, तब भाजपा की भूमिका थी. उस समय जो लोग साथ आए, वे ज्यादातर भाजपा से जुड़े थे.
दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच टकराव का जिक्र करते हुए पवन बंसल ने कहा कि आप ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया. आप की सरकार बनने के बाद उनका पहला काम था कि कांग्रेस को खत्म किया जाए, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में अरविंद केजरीवाल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन बंसल ने इसे ‘ध्यान आकर्षित करने की कोशिश’ करार दिया. उन्होंने कहा, “केजरीवाल बच्चों जैसे बयान दे रहे हैं. स्कूल में बच्चे इस तरह की बातें करते हैं. एक वरिष्ठ नेता को इस तरह की टिप्पणी शोभा नहीं देती. उन्हें निजी तौर पर हमला करना बंद करना चाहिए. केजरीवाल की गिरफ्तारी के समय कांग्रेस ने इसका विरोध किया था, लेकिन उनके बयान अब बच्चों की लड़ाई जैसे हो गए हैं. ऐसे बयान न तो उनके कद के अनुरूप हैं और न ही राजनीतिक माहौल के लिए सही हैं.”
इंडिया गठबंधन के संदर्भ में पवन बंसल ने कहा कि आप ने खुद को गठबंधन से अलग करने का फैसला किया. इंडिया गठबंधन में जहां आप साथ रह सकते हैं, वहां रहेंगे, और जहां नहीं रह सकते, वहां नहीं रहेंगे. यह उनका अपना फैसला है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के संविधान विरोधी कामों के खिलाफ सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. संविधान और लोकतंत्र को बचाना हम लोगों की पहली प्राथमिकता है और हम इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
बंगाल में बूथ पुनर्गठन पर चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक, टीएमसी नाखुश
शिवपुरीः वन्यजीवों के अवैध शिकार में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सिंहस्थ 2028 को दृष्टिगत रखते हुए कान्ह एवं सरस्वती नदी शुद्धिकरण पर हो पूर्ण: महापौर
मध्य प्रदेश बनेगा देश का पर्यटन हब : राज्य मंत्री लोधी
सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी: एक हादसे ने बदल दी सब कुछ