New Delhi, 4 सितंबर . ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने Thursday को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान ओडिशा से जुड़े कई अहम पर्यावरणीय और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.
Chief Minister ने बैठक में राज्य की प्राथमिकताओं को विस्तार से बताया और कहा कि ओडिशा सरकार पर्यावरण संरक्षण और विकास के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है.
उन्होंने केंद्र सरकार से वन संरक्षण, जलवायु अनुकूलता और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, “ओडिशा सरकार का उद्देश्य है कि हम विकास करें, लेकिन पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखते हुए. इसके लिए केंद्र सरकार का सहयोग बेहद आवश्यक है.”
उन्होंने कई ऐसी परियोजनाओं का जिक्र किया जो फिलहाल पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रतीक्षा में हैं और अनुरोध किया कि इन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति दी जाए.
सीएम माझी का मानना है कि केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय से ओडिशा को पर्यावरणीय और विकासात्मक दोनों मोर्चों पर लाभ मिलेगा.
बैठक के बाद Chief Minister मोहन माझी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “New Delhi में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की. इस दौरान ओडिशा से जुड़े पर्यावरण, वन संरक्षण, जलवायु अनुकूलता और सतत विकास जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत और उपयोगी चर्चा हुई.”
इस मुलाकात को ओडिशा के पर्यावरणीय हितों और सतत विकास की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.
इससे पहले 2 सितंबर को ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से दो नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दिए जाने पर प्रसन्नता जताई थी. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त किया.
Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “ओडिशा की जनता की ओर से, मैं Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. यह ऐतिहासिक कदम चिकित्सा शिक्षा के नए रास्ते खोलेगा और तालचेर, कंधमाल व पूरे ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा.”
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
द कंज्यूरिंग: लास्ट राइट्स - एक अंतिम डरावनी यात्रा
कौन हैं अंजना कृष्णा? लेडी IPS जिन्हें महाराष्ट्र की DCM अजित पवार ने दिखाया अपना पावर, जानें क्या हुआ
Vash Level 2: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अहमदाबाद और चंडीगढ़ से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू कीं
मोहानलाल की फिल्म 'Hridayapoorvam' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया