डबलिन, 17 सितंबर . इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच द विलेज, डबलिन में खेला गया. इंग्लैंड ने फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी के दम पर आयरलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 की बढ़त ले ली.
197 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने 46 गेंद पर 4 छक्के और 10 चौके की मदद से 89 रन की पारी खेली. साल्ट की इस पारी ने इंग्लैंड के लिए जीत को आसान बना दिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि साल्ट शतक पूरा कर लेंगे लेकिन तेज गति से स्कोरबोर्ड को चलाने की कोशिश में 11 रन से वह अपना शतक चूक गए.
इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया. साल्ट के अलावा जोस बटलर ने 10 गेंद पर 28, कप्तान जैकब बेथेल ने 16 गेंद पर 24 और सैम करन ने 15 गेंद पर 27 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे. आयरलैंड की तरफ से हैरी टैक्टर ने नाबाद 36 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 और लॉर्कन टुकर ने 36 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 55 रन बनाए थे. इसके अलावा कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 22 गेंद पर 34, रॉस अडेयर ने 25 गेंद पर 26 रन की पारी खेली थी.
इस मैच में जैकब बेथेल ने इतिहास रचा. फील्ड पर टॉस के लिए उतरते ही वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा कप्तान बन गए. कप्तान के रूप में उनकी शुरुआत यादगार रही और टीम ने मैच 4 विकेट से जीता. हालांकि, बतौर बल्लेबाज उनके लिए मैच थोड़ा निराशाजनक रहा, वह सिर्फ 24 रन बना सके.
–
पीएके/
You may also like
चीतों के 'हमशक्ल' ही बन गए हैं उनके 'शिकारी', एक मौत से मंडराया सबसे बड़ा खतरा; 110 है दुश्मनों की संख्या
India Infrastructure: पाकिस्तान से भी बड़ा दुश्मन... शहरों की 'रेंगती' बर्बादी, बिना बंदूक देश को 60,000 करोड़ की चपत
आचार्य चाणक्य अनुसार हर मनुष्य` को कुत्ते से लेनी चाहिए ये 4 सीख जीवन में होंगे कामयाब
'बिग बॉस' पर फूटे अभिषेक मल्हान, कहा- कुनिका जी टॉप 7 में ऑटोमैटिकली पहुंचेंगी, लोग बोले- इतना सच नहीं कहना था
श्वेत पत्र “नए युग में महिलाओं के व्यापक विकास को बढ़ावा देने में चीन के अभ्यास और उपलब्धियां” जारी