पुणे, 25 सितंबर . केंद्र Government की ओर से GST के स्लैब में किए गए सुधार से आमजन मानस को राहत मिली है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता GST के प्रति लोगों और कारोबारियों को जागरूक करने के लिए बाजारों में जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्यसभा के सांसद उज्जवल निकम ने कहा कि देश को विश्व में महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होना जरूरी है.
उज्जवल निकम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश को विश्व में महासत्ता बनाना है तो आत्मनिर्भर होने की जरूरत है, इसलिए स्वदेशी का नारा भी उतना ही जरूरी है. उज्जवल निकम Thursday को पुणे में एक मोबाइल शॉप के उद्घाटन के लिए मौजूद थे.
इस उद्घाटन समारोह के बाद निकम ने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक आ रहा है और Prime Minister Narendra Modi द्वारा GST की दरों में, यानी स्लैब में, सुधार करने से टैक्स में कटौती से जनता को क्या फायदा या नुकसान हुआ, यही देखने मैं मोबाइल शॉप पर आया. इस दौरान मोबाइल शॉप के संचालक ने बताया कि हैंडसेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. यहां पर उपस्थित लोगों का कहना है कि GST कटौती से पीएम ने जनता को दीपावली की भेंट दी है.
Maharashtra के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर सवाल पूछे जाने पर सांसद निकम ने बताया कि राज्य Government अपनी कोशिश कर रही है. बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है और मुझे लगता है कि हमारे राज्य के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उनकी पूरी टीम वहां मौजूद हैं. उन्होंने एक इमरजेंसी कक्ष भी खोला है. मुझे लगता है कि आपातकालीन स्थिति में थोड़े समय के बाद जल्द से जल्द सुधार होगा.
लद्दाख में हो रही हिंसक घटनाओं के बारे में बताते हुए भी उन्होंने कहा कि हमारे देश में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या बनी रहे, ऐसा कुछ लोग सोचकर दंगाइयों को उकसा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमारे Prime Minister, गृहमंत्री ने लद्दाख के उन सभी युवाओं के साथ बात कर ली है, अब वहां जल्द से जल्द शांति बहाल होगी.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
डॉ. हेडगेवार को उनकी इच्छा के विरुद्ध बनाया गया था सरसंघचालक
गर्लफ्रेंड ने 'GST इंस्पेक्टर' बनते ही क्लर्क प्रेमी को बोला TATA-BYE-BYE, फिर हुई ऐसी अनहोनी जिसका किसी ने नहीं सोचा
29 लाख देकर बहू को पढ़ाई के लिए भेजा कनाडा, पत्नी ने पति को विदेश बुलाकर भिजवाया जेल और फिर थमाया तलाक का नोटिस
भारत का आतंकवाद के दोहरे मानदंड पर प्रहार
तू स**ली, तेरी जैसी मेरे पास 10 हैं… रूट बदलने पर भड़का ड्राइवर, गाड़ी रोक पाइप निकालकर दी मारने की धमकी, VIDEO वायरल