पटना, 21 अगस्त . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता राजीव रंजन ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे चरण पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, बल्कि ‘माफीनामा यात्रा’ निकालनी चाहिए.
से बातचीत में उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएसडीएस निदेशक संजय कुमार ने महाराष्ट्र चुनाव के गलत आंकड़ों वाला ट्वीट डिलीट कर माफी मांग ली है, और उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने First Information Report भी दर्ज की है. इसके बावजूद, राहुल गांधी ने इन आंकड़ों के आधार पर भारत के चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि अब जब संजय कुमार ने माफी मांग ली है, तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भी माफी मांगनी चाहिए.
राजद नेता तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें नीतीश कुमार की चिंता करने की जरूरत नहीं, बल्कि अपनी चिंता करनी चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी, जो कभी नैतिकता, पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन की बात करते थे, खुद आईआरसीटीसी मामले में मुकदमे का सामना कर रहे हैं और नियमित रूप से अदालत में पेश हो रहे हैं.
जदयू नेता ने आगे कहा कि तेजस्वी के पिता, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. नीतीश कुमार का जीवन बेदाग है, और तेजस्वी को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. रेखा गुप्ता दिल्ली में Chief Minister बनने के बाद से अच्छा काम कर रही हैं. लोकतंत्र में असहमति व्यक्त करने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन यह सुरक्षा में चूक को भी दर्शाता है. साथ ही, यह एक क्रूर मानसिकता का परिचायक है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसे सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार का दायित्व होना चाहिए.
जदयू नेता ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए कहा कि आम लोग भी चाहते हैं कि गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे सांसदों को, यदि वे 30 दिन जेल में रहते हैं, तो उनके पद से मुक्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में नेतृत्व की परंपरा है, और यदि कोई नेता जाता है, तो दूसरा उस जिम्मेदारी को संभाल लेगा.
Chief Minister नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एनडीए गठबंधन में रहते हुए अल्पसंख्यक समुदाय, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो उनकी समावेशी नीतियों और सुशासन की पहचान को दर्शाता है.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो.ˈˈ हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
Haryana Rain Alert : हरियाणा में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे?ˈˈ
चीन : जुलाई में 10.2 खरब किलोवाट घंटे बिजली की खपत
आंध्र प्रीमियर लीग 2025 : हनुमा विहारी ने खेली कप्तानी पारी, फाइनल में अमरावती रॉयल्स