New Delhi, 4 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के नेताओं पर हमला बोला है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इस मौके पर उन्होंने असली ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को भी याद किया.
Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का वर्चुअली उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की Government ने इस यूनिवर्सिटी का नाम ‘India रत्न’ जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर रखा है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ social media की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया है. कर्पूरी ठाकुर को ‘जननायक’ बिहार के जन-जन ने बनाया है और उनके जीवन को देखकर बनाया था.”
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बिहार के लोगों से कहूंगा कि चौकन्ना रहिए. यह ‘जननायक’ पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभामान है. आजकल लोग ‘जननायक’ की चोरी करने में लगे हैं. इसलिए मैं बिहार के लोगों से जागृत रहने का आग्रह करूंगा ताकि कर्पूरी ठाकुर को जनता की तरफ से दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए.”
इस दौरान Prime Minister मोदी ने ‘India रत्न’ कर्पूरी ठाकुर के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा, “कर्पूरी ठाकुर ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और शिक्षा के विस्तार में लगाया. उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि समाज का सबसे कमजोर व्यक्ति भी आगे बढ़े. उनके नाम पर बनने वाली यह स्किल यूनिवर्सिटी भी उसी सपने को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी.”
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन Government लगातार बिहार की शिक्षा संस्थाओं को आधुनिक बनाने में जुटी है. आईआईटी Patna में इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार का काम शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम से भी बिहार के कई बड़े शिक्षा संस्थानों के आधुनिकीकरण का काम शुरू हुआ है.
उन्होंने कहा कि एनआईटी Patna के बीटा कैंपस को होनहार छात्रों के लिए खोला गया है. इसके अलावा Patna यूनिवर्सिटी, भूपेन मंडल यूनिवर्सिटी, जय प्रकाश विद्यालय, छपरा और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, इन सभी संस्थानों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी गई है.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अच्छे संस्थानों के साथ-साथ नीतीश कुमार की Government बिहार के नौजवानों की पढ़ाई का खर्च भी कम कर रही है. उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को फीस की परेशानी न हो, इसकी चिंता की जा रही है.
Prime Minister ने कहा, “बिहार Government ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए मदद करती रही है. एक और फैसला लिया गया है कि इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले एजुकेशन लोन को ब्याज मुक्त कर दिया गया है. यह बिहार Government का फैसला है. विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप भी 1,800 से बढ़ाकर 3,600 की गई है.”
—
डीसीएच/
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क