गोपालगंज, 28 अक्टूबर . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने Tuesday को जहां बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा, वहीं अपनी पार्टी को तीसरा विकल्प बताते हुए कहा कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है.
असदुद्दीन ओवैसी ने Tuesday को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन द्वारा Chief Minister और उपChief Minister का चेहरा घोषित किए जाने को लेकर कहा कि बिहार में मल्लाह समाज की आबादी तीन फीसदी है और उस समाज के व्यक्ति को उपChief Minister का कैंडिडेट बनाया जाता है. 14 फीसदी आबादी वाले समाज का बेटा सीएम बनता है, लेकिन 17 फीसदी आबादी वाले मुसलमानों को न सीएम बनने दिया जाता है और न डिप्टी सीएम बनने दिया जाता है.
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जब मल्लाह का बेटा उपChief Minister बन सकता है तो आजम का बेटा भी Chief Minister और उपChief Minister बन सकता है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि अब तक यहां से जो भी जनप्रतिनिधि बने, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन अब यहां के लोग बदलाव के मूड में हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार यहां 20 वर्षों से सत्ता में हैं, लेकिन उनका दिल राजगीर के लिए धड़कता है, जबकि Prime Minister Narendra Modi का दिल Ahmedabad में बसता है. उसी तरह लालू यादव का दिल सिर्फ अपने बेटे में बसता है. उन्होंने कहा कि किसी ने भी मुसलमानों के अधिकारों की बात नहीं की है, ये कभी मुसलमानों का भला नहीं कर सकते.
उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाने वाली राजनीति करने का भी आरोप लगाया.
छठ महापर्व के बाद बिहार चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज होता दिख रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. वहीं, मतगणना 14 नवंबर को होगी.
इस चुनाव में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन में है. हालांकि, एआईएमआईएम भी एक अलग गठबंधन के तहत चुनावी मैदान में है. प्रशांत किशोर की जन सुराज भी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like

झारखंड में छठ महापर्व के दौरान 16 मौतें: हजारीबाग, गढ़वा और सिमडेगा में तालाब और नदी बनी काल

प्लेसिबो इफेक्ट : जब दवा नहीं, विश्वास बन जाता है इलाज

शुभमन गिल की वजह से संजू सैमसन के साथ हो रही नाइंसाफी? बचाव में उतरे IPL के कोच, ओपनिंग को लेकर बवाल

दिल्ली में आईआईटी कानपुर ने क्लाउड सीडिंग के दो परीक्षण किए : मनजिंदर सिंह सिरसा

पीरियड्स आए हैं ब्रेक चाहिए, सुपरवाइजर बोलाः कपड़े उतारो!




