नई दिल्ली, 11 मई . ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के सालाना 140 लाख करोड़ रुपए से अधिक के खुदरा व्यापार पर कब्जा करने के बढ़ते प्रयासों के बीच कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को कहा कि वह अगले सप्ताह एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है.
16 मई को होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर के 100 से अधिक प्रमुख बिजनेस लीडर्स भाग लेंगे. इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मुख्य वक्ता हो सकती है.
कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सम्मेलन में न केवल व्यापार जगत के लीडर्स शामिल होंगे, बल्कि स्वदेशी उत्पादों के समर्थक, परिवहन, लघु उद्योग, एमएसएमई, उपभोक्ता संगठन, महिला उद्यमी, किसान, स्टार्टअप, कर्मचारी और व्यापार के अन्य पक्षकार भी शामिल होंगे.
कैट की ओर से बताया गया कि इस सम्मेलन में विदेशी फंडिंग प्राप्त कंपनियों के दुर्भावनापूर्ण एजेंडे को उजागर करने के लिए एक एकीकृत रणनीति तैयार की जाएगी और उनके खिलाफ देशव्यापी अभियान शुरू किया जाएगा.
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा, इन कंपनियों को सीधी चुनौती देने के लिए विभिन्न सेक्टर के व्यापार और उद्योग एक मंच पर आ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ये कंपनियां पहले ही मोबाइल और एसेसरीज, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, किराना, इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, परिधान, जूते, खाद्य पदार्थ, रेस्तरां और होटल जैसे कई प्रमुख सेक्टरों को भारी नुकसान पहुंचा चुकी हैं और अब भारतीय बाजार के और अधिक क्षेत्रों पर कब्जा करने का प्रयास कर रही हैं.
भरतिया ने आगे कहा कि भारत के खुदरा व्यापार की अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए इन कंपनियों की अनैतिक व्यापारिक प्रथाओं का डटकर विरोध करने का समय आ गया है.
कैट के अनुसार, इस सम्मेलन के विचार-विमर्श के दौरान बताई गई रणनीतियां देशव्यापी जागरूकता और विरोध अभियान शुरू करने की दिशा में एक निर्णायक कदम होंगी.
देश भर में 90 मिलियन से अधिक छोटे व्यवसायों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले कैट ने कहा कि इसका उद्देश्य इन ई-कॉमर्स कंपनियों की कथित अनैतिक और गैरकानूनी प्रथाओं के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाना और उसे संगठित करना है.
–
एबीएस /
The post first appeared on .
You may also like
12 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Weekly Lucky Zodiac: इस हफ्ते सूर्य और बृहस्पति समेत 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों के लिए शुभ हैं ये 7 दिन
समुद्र में मिला रहस्यमय 'सोने का अंडा', वैज्ञानिकों की खोज जारी
कराची बेकरी हैदराबाद में तोड़फोड़, जमकर बवाल, जानें सिंधी परिवार के इस भारतीय ब्रांड पर 72 साल बाद क्या विवाद
Over Thinking: क्या आप कई दिनों तक एक ही बात के बारे में सोचते रहते हैं? इससे पहले कि ज़्यादा सोचना आपको बीमार कर दे, ये आदतें अपना लें