Ahmedabad, 13 अगस्त . गुजरात के गृह एवं ट्रांसपोर्ट मंत्री हर्ष संघवी ने Ahmedabad शहर में 45 नई बसों का लोकार्पण किया. यह आयोजन रानिप बस स्टेशन के ग्राउंड में धूमधाम से संपन्न हुआ. मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “गुजरात सरकार द्वारा एक के बाद एक नई बसें लोगों की सुविधाओं में जोड़ी जा रही हैं.”
उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले ही Chief Minister ने 151 बसों की शुरुआत की. इसके बाद भावनगर से 25 बसों की शुरुआत की गई और एक बार फिर 45 बसों की शुरुआत Ahmedabad से धूमधाम के साथ की गई है. Ahmedabad शहर के प्रतिनिधि चुने हुए सांसद और विधायकों द्वारा यह मांग आई थी, वह अलग-अलग बसें उन्हीं के हाथों से लोकार्पण की गई हैं.”
उन्होंने बताया, “Thursday से गुजरात के अनेक गावों में ये बसें पहुंचेंगी. हालांकि, पहले से ही गांवों में बसों की सुविधाएं थीं, लेकिन इन नई बसों से आने-जाने की सुविधाओं में और भी बढ़ावा होगा. इसी के साथ 5 सुपर डिलक्स एसी बसें, 10 छोटी मिनी बसें एवं 30 जनरल एसटी बसें शुरू की गई हैं. इसी प्रकार आने वाले समय में लोगों की सुविधाओं के लिए बसों की सर्विस शुरू की जाएगी.”
इस मौके पर शहर की मेयर प्रतिभा बेन जैन, स्थानीय विधायक और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे. पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि ये बसें शहर के अलग-अलग इलाकों को जोड़ेंगी, जिससे नागरिकों को यात्रा में सुविधा और समय की बचत होगी. उन्होंने बताया कि इससे खासकर दूर-दराज के यात्रियों को राहत मिलेगी और शहर की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था ज्यादा मजबूत होगी.
कार्यक्रम का उद्देश्य Ahmedabad के नागरिकों को बेहतर और सुलभ सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराना था.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब