नई दिल्ली, 15 मई | विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को 1995 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी अनुराग भूषण को स्वीडन में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया. वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.
विदेश मंत्रालय ने अक्टूबर 2024 में 1992 बैच की आईएफएस अधिकारी नीना मल्होत्रा को स्वीडन में भारत का राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की थी, लेकिन वह पारिवारिक कारणों से कार्यभार नहीं संभाल सकी थीं.
अनुराग भूषण विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर हैं. उन्होंने पिछले महीने श्रम सहयोग पर भारत-सऊदी संयुक्त समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता की थी.
विदेश मंत्रालय ने कहा, “भारत और स्वीडन के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध हैं जो समान मूल्यों, मजबूत व्यापार, निवेश और अनुसंधान एवं विकास पर आधारित हैं. शांति और सुरक्षा तथा विकास की वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए दोनों देशों के समान दृष्टिकोण हैं. नवाचार, प्रौद्योगिकी, निवेश और अनुसंधान एवं विकास सहयोग इस आधुनिक रिश्ते की नींव हैं. अनुराग भूषण दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने का काम करेंगे.”
विदेश मंत्रालय ने कहा, “2014 से द्विपक्षीय साझेदारी में उच्च-स्तरीय जुड़ाव में और मजबूती आई है. 2023 से 2025 के बीच एक पीएम-स्तरीय बातचीत और लगभग 25 मंत्रिस्तरीय बातचीत हुई हैं.”
भारतीय दूतावास वार्षिक भारत स्वीडन नवाचार दिवस के आयोजन का समर्थन करता है. यह अल्मेडालेन में ‘इंगेजिंग इंडिया’ जैसी अन्य पहलों का भी समर्थन करता है. स्वीडन भारत में स्वीडन इंडिया नोबेल मेमोरियल सप्ताह का आयोजन करता है, जिसमें व्यापार और शैक्षणिक संबंधों को बढ़ावा देने के अलावा अन्य क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाता है.
स्वीडन में भारतीय प्रवासियों की संख्या 88,400 से ज्यादा होने का अनुमान है, जिसमें लगभग 66,400 भारतीय नागरिक शामिल हैं. उनमें से ज्यादातर पेशेवर हैं, जो मुख्य रूप से आईटी क्षेत्र में हैं. स्वीडन में बड़ी संख्या में भारतीय शोधकर्ता और छात्र हैं. स्वीडन में अनुमानित 2,500 भारतीय छात्र हैं.
अब तक, लगभग 22,000 स्वीडिश नागरिकों को ओसीआई कार्ड जारी किए गए हैं. स्वीडन में स्टॉकहोम, गोथेनबर्ग, उप्साला, लुंड, माल्मो, उमिया, किरुना, हेलसिंगबर्ग, वास्टेरस आदि में कई भारतीय सांस्कृतिक संघ हैं जहां कई भारतीय त्योहार मनाए जाते हैं.
–
पंकज/एकेजे
You may also like
राहुल गांधी के दौरे से नहीं पड़ेगा फर्क, बिहार की जनता एनडीए के साथ : संगीता कुमारी
मिर्जापुर के राजकुमार मिश्रा ने रचा इतिहास, ब्रिटेन के वेलिंगब्रो टाउन के बने मेयर
'सेना और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं', इरफान अंसारी का भाजपा पर हमला
फूले फिल्म समाज का आईना है और संघर्ष की गाथा: वर्षा गायकवाड
गौतमबुद्ध नगर डीएम ने बिल्डर्स को दिए कड़े निर्देश, 31 मई तक कराएं बकाया फ्लैटों की रजिस्ट्री