बरेली, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए दंगे के मामले में यूपी Police ने कार्रवाई करते हुए 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
Police ने इनके कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और उपद्रव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है.
बरेली सिटी के एसपी मानुष पारीक ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि Friday को जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने उपद्रव मचाया था. इस मामले में अब तक कुल 10 First Information Report दर्ज हुईं. Saturday को 12 उपद्रवियों को जेल भेजा गया था, वहीं Sunday को थाना बरादरी और थाना कोतवाली से 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से Police ने भारी सामग्री बरामद की है. इसमें प्लास्टिक के कट्टे में रखे ईंट-पत्थर के टुकड़े, पांच जोड़ी पुरानी चप्पलें, एक 12 बोर का जिंदा कारतूस, एक 13 बोर के खोखे में जिंदा कारतूस और एक 315 बोर का तमंचा शामिल है.
एसपी ने साफ कहा कि ये सभी मामले शहरी इलाके से जुड़े हुए हैं. उन्होंने आगे बताया कि पूरे मामले की जांच और उचित कार्रवाई के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है.
दूसरी ओर, डीआईजी अजय साहनी ने भी Police बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. संवेदनशील इलाकों में Police और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि हालात नियंत्रण में रहें और कोई अप्रिय घटना न हो.
फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को सुरक्षा का भरोसा देना और यह दिखाना था कि प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है. उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.
–
वीकेयू/डीकेपी
You may also like
आशा लकड़ा ने किया शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन
मिशन शक्ति अभियान के तहत नाै महिलाओं को मिला नव दुर्गा शक्ति सम्मान
बलिया में बिजली के जर्जर तार बदले जाएंगे
विन्ध्य महोत्सव में लोककला का जादू, सप्तमी पर गूंजे देवीगीत और नृत्यनाटिका
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 30 सितंबर 2025 : आज नवरात्र का आठवां दिन, जानें शुभ मुहूर्त का समय