New Delhi, 23 अक्टूबर . BJP MP और उत्तर पूर्वी दिल्ली Lok Sabha क्षेत्र के प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने Thursday को वजीराबाद स्थित राम घाट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने छठ घाट की तैयारियों का निरीक्षण किया और स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता की.
इस अवसर पर दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, तिमारपुर विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, जिला अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मनोज तिवारी ने इसकी जानकारी social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा करते हुए छठ पर्व की तैयारियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.
मनोज तिवारी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके लिखा, “वजीराबाद छठ घाट निरीक्षण एवं श्रमदान. आज अपनी Lok Sabha क्षेत्र के वजीराबाद स्थित राम घाट का निरीक्षण किया तथा छठ घाट पर श्रमदान में सहभागिता की. मेयर राजा इकबाल सिंह, तिमारपुर विधायक सूर्य प्रकाश खत्री, जिला अध्यक्ष डॉ. यू.के. चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. छठ पर्व पर स्वच्छता और सुविधा सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. हमारी Government का पूर्ण ध्येय है कि छठ व्रतियों को किसी भी तरह से कोई समस्या न हो!”
मनोज तिवारी ने अपने निरीक्षण के दौरान घाटों पर स्वच्छता, पानी की उपलब्धता, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घाट की सफाई में हिस्सा लिया और स्थानीय लोगों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
दिल्ली में छठ पर्व की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए प्रशासन और स्थानीय नेता हर साल घाटों की व्यवस्था को और बेहतर करने में जुटे हैं. BJP MP ने बताया कि उनकी Government और पार्टी छठ व्रतियों के लिए हर संभव सुविधा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है.
बता दें कि छठ पर्व, जो मुख्य रूप से बिहार, Jharkhand और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, दिल्ली में भी बड़े उत्साह के साथ आयोजित होता है. यह पर्व सूर्य और छठी मैया की उपासना का प्रतीक है, जिसमें स्वच्छता और अनुशासन का विशेष महत्व है.
–
एससीएच
You may also like

होटल के कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही` बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर` छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले

जेल से बाहर आते ही सीधे जंगल बुलाया अपनी गर्लफ्रेंड को` फिर जो हुआ उसने इस लव स्टोरी को बना दिया बिल्कुल अलग

10वीं फ़ेल ऑटो वाले की क़िस्मत ने ऐसे ली करवट की` पहुँच गया स्विट्जरलैंड। लेकिन कहानी कुछ और थी

Chanakya Niti: इंसानों को गधे से सीखनी चाहिए ये 3 बातें` हर फील्ड में सफलता चूमेगी कदम




