New Delhi, 7 नवंबर . लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा चुका है. क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था आईसीसी ने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट में महिला और पुरुष वर्ग में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी और मैच टी20 प्रारूप में खेले जाएंगे. कुल 28 मैच खेले जाएंगे.
आईसीसी ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों के साथ बोर्ड के जुड़ाव की समीक्षा की गई. क्रिकेट वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति बढ़ा रहा है. इस वजह से ओलंपिक में क्रिकेट को जगह देने के फैसले की सराहना की गई. पुरुष और महिला वर्ग को 90 एथलीट कोटा आवंटित किए गए हैं, जिससे भाग लेने वाले देश 15 खिलाड़ियों की टीम बना सकते हैं. मैच 12 से 29 जुलाई, 2028 तक खेले जाएंगे. महिलाओं का फाइनल 20 जुलाई को जबकि पुरुषों का फाइनल 29 जुलाई को आयोजित होगा.”
बोर्ड ने कहा कि ओलंपिक से पहले क्रिकेट एशियाई खेल 2026, अफ्रीकी खेल 2027 और पैन-अमेरिकन खेल 2027 में भी खेला जाएगा. अमेरिकन खेल में भी क्रिकेट की नई यात्रा की शुरुआत होगी.
आईसीसी ने वर्ष 2026 के लिए सहयोगी सदस्यों को धन वितरण में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है. इसका उद्देश्य क्रिकेट के उभरते देशों में घरेलू कार्यक्रमों और संरचनाओं के विकास में और अधिक निवेश को बढ़ावा देना है.
पेरिस में 1900 में खेले गए ओलंपिक में क्रिकेट शामिल था. ग्रेट ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. 128 साल बाद दूसरी बार क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाया गया है. इसकी घोषणा पिछले साल आईओसी ने की थी. ओलंपिक में शामिल होने के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर फुटबॉल और टेनिस के समान हो सकती है.
–
पीएके/
You may also like

प्री प्लान मर्डर... UPSC छात्री की हत्या में ब्लैकमेलिंग थ्योरी को परिवार ने नकारा

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी

Taurus Love Horoscope 2026 : वृषभ राशि के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, शनि की दृष्टि से रहें सतर्क




