Mumbai , 26 अक्टूबर . Mumbai के कांदिवली पश्चिम इलाके में Sunday सुबह एक ऊंची इमारत में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई. हादसा शंकर लेन स्थित ‘अग्रवाल रेजिडेंसी’ में हुआ, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. घायलों को फौरन नजदीकी टुंगा हॉस्पिटल, मालाड (पश्चिम) में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है.
आग की जानकारी मिलते ही Mumbai फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. सिर्फ 20 मिनट में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग ग्राउंड प्लस 16 मंजिला इस ऊंची रिहायशी इमारत की दूसरी मंजिल के रूम नंबर 205 में लगी थी. आग इलेक्ट्रिक वायरिंग, इंस्टॉलेशन और लकड़ी के फर्नीचर तक सीमित थी, लेकिन धुआं तेजी से फैल गया जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी.
फायर ब्रिगेड की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए 8 लोगों को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित निकाला. बचाए गए लोगों में दो पुरुष, तीन महिलाएं और तीन बच्चे (एक लड़की और दो लड़के) शामिल हैं.
घायलों की पहचान चिंतन अभय कोठारी (45), ख्याति चिंतन कोठारी (42), ज्योति अभय कोठारी (66), पार्थ कोठारी (39), ऋद्धि पार्थ कोठारी (36), आयरा पार्थ कोठारी (6), प्रांज पार्थ कोठारी (3) और महावीर चिंतन कोठारी (7) के रूप में हुई है. इनमें से चिंतन अभय कोठारी, ख्याति चिंतन कोठारी और ज्योति अभय कोठारी को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है.
बीएमसी के मुताबिक, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद पूरे इलाके में कुछ देर तक धुआं फैल गया था, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया. Police और दमकल विभाग ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेल पाएंगी प्रतिका रावल? कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया इंजरी पर बड़ा अपडेट

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंध और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा

मप्र में छठ महापर्व की धूम, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती करेंगे सुख-समृद्धि की कामना

बेलदा काली मंदिर के पास प्रसाद की दुकान में भीषण आग

बाथरूम की दीवार बन गई थी डरावनी आवाज़ का बसेरा, जब` दीवार टूटी फिर पता चली सच्चाई




