New Delhi, 5 नवंबर . बिहार चुनाव में प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान में जब कुछ घंटे शेष रह गए हैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मतदाताओं से अपील करते हुए लिखा कि बिहार के मेरे युवा साथियों, मेरे जेनजी भाइयों और बहनों, Thursday का दिन सिर्फ मतदान का दिन नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य की दिशा तय करने का दिन है. आपमें से कई पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, यह सिर्फ आपका अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि आपने देखा, Haryana में किस तरह भयंकर वोट चोरी का खेल खेला गया. Maharashtra, Madhya Pradesh, छत्तीसगढ़—हर जगह इन लोगों ने जनता की आवाज दबाने की कोशिश की. अब इनकी नजर बिहार पर है, आपके वोट पर, आपके भविष्य पर है.
राहुल गांधी ने कहा कि 6 नवंबर को बड़ी संख्या में अपने मतदान केंद्र पहुंचिए, महागठबंधन के अपने प्रत्याशी को वोट दीजिए.
राहुल गांधी ने कहा कि बूथ पर हो रही हर साजिश, हर हेरफेर पर सतर्क रहिए, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत जागरूक जनता होती है. बिहार का भविष्य आपके हाथ में है. ‘वोट चोरी, Government चोरी’ की इस साजिश को हराइए. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए, अपने वोट से लोकतंत्र को बचाइए, बिहार को जगाइए. जय हिंद, जय बिहार.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में 6 नवंबर को प्रथम चरण के लिए मतदान होना है. इस दौरान पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों के लिए 6 नवंबर (Thursday ) को वोट डाले जाएंगे. Thursday सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में Patna, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं.
दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और उसके बाद मतगणना 14 नवंबर को होगी.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

रजरप्पा में भैरवी नदी तट पर हुई गंगा आरती, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

कांग्रेस ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व को दबाने का किया प्रयास : कोचे

आपका लालˈ मिर्च पाउडर कितना शुद्ध है? कहीं उसमें ईंट का चुरा तो नहीं मिला? ऐसे पता लगाएं﹒

OYO Rooms:ˈ 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒

पति केˈ मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒




