मोगा, 15 अक्टूबर . पंजाब में मोगा Police ने अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. सीआईए स्टाफ मोगा की Police टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 8 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी मोगा अजय गांधी ने बताया कि सीआईए स्टाफ को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई बाघापुराना रोड स्थित गांव तारेवाला बिजली घर के पास नवगीत सिंह के यहां की गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 4 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा राउंड बरामद किए गए. पूछताछ में नवगीत ने बताया कि उसने ये अवैध हथियार मनदीप सिंह निवासी मदोके से लिए थे, जिसे बाद में Police ने गिरफ्तार कर लिया. मनदीप के पास से भी एक देसी पिस्तौल .30 बोर बरामद हुई.
एसएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि नवगीत और मनदीप जो मजदूरी करते हैं, पैसों के लालच में अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल जेल में बंद एक आरोपी के संपर्क में आए थे और हाल ही में Madhya Pradesh से ये हथियार मंगवाए थे.
दूसरी कार्रवाई डाला लिंक रोड पर की गई और सुखनदीप उर्फ दीप को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 3 पिस्तौल और 4 मैगजीन बरामद हुईं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सुखनदीप किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. उस पर पहले से ही करीब 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके.
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य लोगों को गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जा रही है. जल्द ही इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के
काली और छठ पूजा को लेकर समिति ने की प्रशासक से मुलाकात
बजरंग दल के डर से देश विरोधी और धर्म विरोधी शक्तियां अपने कार्य में विफल हो रही हैं : मनोज
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की नींव स्वस्थ नागरिक और शिक्षित युवा : उप मुख्यमंत्री शुक्ल