New Delhi, 19 सितंबर . इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा के एक बयान ने फिर से सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब वे Pakistan गए थे, तो उन्हें वहां घर जैसा महसूस हुआ और ऐसा नहीं लगा कि वे किसी विदेशी देश में हैं. इस बयान पर सत्तारूढ़ दलों और विपक्षी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, जिससे कांग्रेस एक बार फिर विवादों में घिर गई है.
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “पित्रोदा के बयान से साफ है कि कांग्रेस की सोच देश की जनता के साथ नहीं है. यही वजह है कि जनता कांग्रेस को Political पतन की ओर धकेल रही है.”
नीरज कुमार ने कहा, “सैम पित्रोदा, ये भारतीय उपमहाद्वीप के देश हैं. क्या हिंदुस्तान की सरहद आपको खूबसूरत नहीं लगती? क्या यह आपको खुशनुमा नहीं लगता? क्या Pakistan और बांग्लादेश आपको हिंदुस्तान से बेहतर लगते हैं? हिंदुस्तान का गौरवशाली इतिहास है. यह ज्ञान की भूमि है. अगर आप अज्ञानता का तांडव मचाएंगे, तो देश की जनता इसी कारण कांग्रेस को राजनीति के रसातल में ले जा रही है.”
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बयान न केवल India की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का अपमान करते हैं, बल्कि देश की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाते हैं.
नीरज कुमार ने राहुल गांधी के हालिया बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने India के लोकतंत्र को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान लोकतंत्र की भूमि है. वैशाली का लोकतंत्र दुनिया के लिए प्रेरणा रहा है. दुनिया ने हमसे लोकतंत्र सीखा है. कौन माई का लाल पैदा हुआ है जो हमारे लोकतंत्र के मूल्यों पर चोट करेगा? राहुल गांधी, आप विदेश प्रवास करते रहें, विदेश से ज्ञान लेते रहें, लेकिन India आजाद है और इसका लोकतंत्र हमेशा आजाद रहेगा.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि India का लोकतंत्र न केवल मजबूत है, बल्कि यह विश्व में एक मिसाल है.
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सैम पित्रोदा के बयान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “कांग्रेस का Pakistan प्रेम जगजाहिर है. समय-समय पर वे अपने बयानों से इसका इजहार करते रहते हैं. यह बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है.”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं से अपील है कि वे अपने बयानों में संयम बरतें और देश की एकता, अखंडता और गौरव को सर्वोपरि रखें. India की जनता ऐसी बयानबाजी को कभी स्वीकार नहीं करेगी. यह समय देश के गौरव को बढ़ाने और एकजुट होकर इसके आर्थिक भविष्य को मजबूत करने का है.
लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की सोच आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाली है. एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं कि India की हालत नेपाल जैसी हो जाएगी, और दूसरी तरफ उनके नेता कहते हैं कि Pakistan और बांग्लादेश घर जैसे लगते हैं. जनता को उनकी इस सोच को समझना चाहिए.”
वहीं, भाजपा नेता राजपुरोहित ने सैम पित्रोदा के बयान पर बेहद तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “सैम पित्रोदा देश के गद्दार हैं.”
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
दिल्ली में आयोजित होगा इंडिया-एआई इम्पैक्ट समिट 2026
ओयो होटल से जुड़ा मजेदार वीडियो हुआ वायरल
SC-ST अत्याचारों पर सरकार का 'अलर्ट', MP के 23 जिलों में 63 थाना क्षेत्र संवेदनशील घोषित, किए जाएंगे ये विशेष काम
शादी के मंडप में दहेज़ की अजीब मांग: दुल्हन को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया
सीट बेल्ट से घर का ताला बनाने का अनोखा जुगाड़ वायरल