Bhopal /बैतूल, 10 अक्टूबर . Madhya Pradesh के बैतूल जिले के मुलताई नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ हुई मारपीट की घटना को भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने दंगा कराने की साजिश करार दिया.
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने Friday को बैतूल में संघ प्रचारक के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए से कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह तथाकथित युवकों ने जानबूझकर यह षड्यंत्र रचा है. वे बैतूल में सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहते थे, दंगा कराना चाहते थे, लूटपाट करना चाहते थे. ऐसे अपराधियों के खिलाफ Government ने सख्त कार्रवाई की है. धर्म गुरुओं से आग्रह है कि वे इस तरह के असामाजिक तत्वों को सही राह दिखाएं, नहीं तो Police का डंडा उन्हें सिखा देगा.
दरअसल Thursday की शाम को मुलताई नगर में संघ के प्रचारक यादव का कुछ लोगों से विवाद हुआ था और उनके साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में पांच युवकों की गिरफ्तारी भी हुई है. संघ प्रचारक के साथ मारपीट की जानकारी मिलते ही दो समुदायों के लोग सड़कों पर उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. गांधी चैक, बस स्टैंड और मुख्य बाजार क्षेत्र में नारेबाजी और दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति भी बनी. स्थिति बिगड़ते देख प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला.
Police अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि घटना में शामिल पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. शेष आरोपियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया को हटा दिया गया है. वहीं दो अन्य Police कर्मियों को निलंबित किया गया है.
Police अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. मुलताई नगर में आरएसएस के जिला प्रचारक के साथ हुए विवाद के बाद बनी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं. इस आदेश के लागू होने के बाद किसी भी प्रकार की सभा, धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली या सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति नहीं किया जा सकेगा.
–
एसएनपी/एसके
You may also like
मध्य प्रदेश : कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद पर जागरूकता पर जोर दिया, कहा- 'संस्कार ही रोकेंगे गलत राह'
राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला गिरफ्तार
देश धर्मशाला नहीं, डिटेक्ट-डिलीट-डिपोर्ट का पालन करेंगे : अमित शाह
रुद्रप्रयाग: प्रभारी सचिव आर राजेश कुमार ने विकास कार्यों का किया समीक्षा, तेजी लाने का दिया निर्देश
'एक छोटी ख्वाहिश हमेशा होती है,' साई सुदर्शन को है इस बात का मलाल