नोएडा, 2 सितंबर . दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. सितंबर की शुरुआत में जहां गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब बारिश और ठंडी हवाओं ने राहत पहुंचाई है.
बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 2 सितंबर को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले चार-पांच दिनों तक रुक-रुककर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें जारी रहेंगी. बारिश का सबसे बड़ा असर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पर पड़ा है. दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता अति उत्तम श्रेणी में पहुंच गई है.
सामान्य दिनों में जहां राजधानी में एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहता है, वहीं Tuesday सुबह अधिकांश मॉनिटरिंग स्टेशनों पर यह 25 से 60 के बीच दर्ज किया गया. दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 66, डीयू नॉर्थ कैंपस में 55, नेहरू नगर में 53 और आईजीआई एयरपोर्ट में 53 दर्ज किया गया.
वहीं, नजफगढ़ (43), ओखला (34), मजनू का टीला (39) और पंजाबी बाग (42) जैसे क्षेत्रों में हवा पूरी तरह स्वच्छ रही. गाजियाबाद में संजय नगर (38), इंदिरापुरम (41) और वसुंधरा (39) में वायु गुणवत्ता बेहद अच्छी रही, जबकि लोनी में यह 51 दर्ज की गई.
नोएडा में सेक्टर-1 का एक्यूआई सिर्फ 25 रहा, जो कि ‘अति उत्तम’ श्रेणी में आता है. वायु गुणवत्ता में सुधार से लोगों ने भी राहत की सांस ली है.
दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में लोगों ने एसी और कूलर का प्रयोग बंद कर दिया है. लोग खुले वातावरण का मजा उठा रहे हैं और इसे पहाड़ी इलाकों जैसी ताजी हवा का अनुभव बता रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि 3 से लेकर 6 सितंबर तक गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
7 सितंबर को आसमान सामान्यतः बादलों से घिरा रहेगा. बारिश और ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोगों को न केवल उमस और गर्मी से राहत मिली है, बल्कि प्रदूषण से भी छुटकारा मिला है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
Ladki Bahin Yojana: क्या लाड़की बहन योजना की अगस्त-सितंबर वाली किस्त एक साथ मिलेगी? 3000 रुपये के ऐलान की संभावना
कच्चे तेल पर अधिक डिस्काउंट, S-400 की खेप भी बढ़ाएगा रूस; टैरिफ वॉर के बीच पुतिन भारत को देगा तोहफा
Sugar and heart disease : क्या आप भी खा रहे हैं ये खतरनाक चीज? दिल को हो रहा नुकसान!
Train Tips- ट्रेन का ये हिस्सा होता हैं सबसे सुरक्षित, हादसे के वक्त बचने की सबसे ज्यादा उम्मीद
राघव चड्ढा ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए सांसद निधि से 3.25 करोड़ रुपए किए आवंटित