बीजिंग, 18 अक्टूबर . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन 20 से 23 अक्टूबर तक पेइचिंग में आयोजित होगा. इस सम्मेलन का मुख्य विषय 15वीं पंचवर्षीय योजना पर चर्चा करना है. इससे अगले पांच वर्षों (2026-2030) के लिए चीन के विकास का खाका तैयार किया जाएगा.
पंचवर्षीय योजना अगले पांच वर्षों में सामाजिक और आर्थिक विकास के मार्गदर्शन के लिए चीन का रोडमैप है. इसमें राष्ट्रीय रणनीतिक इरादे पर प्रकाश डाला जाता है, Governmentी कार्य की प्राथमिकता स्पष्ट की जाती है और व्यावसायिक संस्थाओं के व्यवहार को मानकीकृत और निर्देशित किया जाता है. राष्ट्रीय योजना प्रणाली में पंचवर्षीय योजना नेतृत्वकारी भूमिका निभाती है.
वर्ष 1953 से अब तक चीन ने 14 पंचवर्षीय योजनाएं तैयार कीं और उन्हें कार्यान्वित किया. इससे आर्थिक व सामाजिक विकास, राष्ट्रीय क्षमता की उन्नति और नागरिक जीवन में सुधार बढ़ाया गया. पंचवर्षीय योजनाओं के तहत चीन दुनिया में दूसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन गया है और पूर्वी एशिया, यहां तक कि पूरी दुनिया में आर्थिक विकास का ‘इंजन’ बना.
दुनिया में सबसे बड़ा विकासशील देश होने के नाते चीन अपने विकास को मानव विकास में शामिल करता है और हमेशा वैश्विक विकास को बढ़ावा देता है. सीआईआईई, सीआईएफटीआईएस, कैंटन मेला और सीआईएससीई आदि अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों के आयोजन के जरिए चीन ठोस कार्रवाई से खुलेपन करने पर अपना वादा निभाता है.
चीन ने दुनिया के विभिन्न देशों को बाजार, निवेश और आर्थिक वृद्धि के अहम अवसर दिए. मानव जाति साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण, बेल्ट एंड रोड का समान निर्माण, वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल, वैश्विक सभ्यता पहल और वैश्विक शासन पहल समेत अधिक से अधिक चीनी पहलें अंतर्राष्ट्रीय सहमति में परिवर्तित हो रही हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like
आगरा: 6 से 8 नवंबर तक युवा खेल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा
(अपडेट) डीआरआई ने 5.01 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे किए जब्त, चार को किया गिरफ्तार
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हन फुट फुट` कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
AUS vs IND 2025: “BGT की झलक दिखी” – पहले वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप पारी पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
'घर पर इनको हराना..', भारत को हराने के बाद मिचेल मार्श ने दिया बड़ा बयान, गिल की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान