Mumbai , 15 अक्टूबर . डांसर से Actor बने राघव जुयाल अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट ‘द पैराडाइज’ में जल्द ही तेलुगु सिनेमा के चहेते नेचुरल स्टार नानी के साथ काम करेंगे.
इस फिल्म को ‘दसरा’ फेम श्रीकांत ओडेला डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे पूरे India में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में राघव जुयाल का लुक भी अलग होगा. अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए राघव ने लिखा, “यह इसलिए शेयर कर रहा हूं क्योंकि आप मुझे आखिरी बार इस तरह देखेंगे! मैं अपनी अगली फिल्म ‘द पैराडाइज’ के लिए अपना लुक बदल रहा हूं. एक बार जब यह बदलाव शुरू हो जाएगा, तो मैं तब तक चुप रहूंगा जब तक हम इसका खुलासा नहीं कर देते. हमने हैदराबाद में शूटिंग शुरू कर दी है. मैं बहुत उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा तेलुगु डेब्यू पसंद आएगा. आप सभी को प्यार.”
बताया जा रहा है कि राघव जुयाल इस फिल्म में एक खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म आठ भाषाओं, तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश में रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले वह निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ फिल्म के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में शामिल हुए थे. इसकी एक फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
इस साल जुलाई में Actor राघव जुयाल को फिल्म में जोड़ा गया था. उनके जन्मदिन के मौके पर यह खुशखबरी मेकर्स ने शेयर की थी.
प्रोडक्शन हाउस एसएलवी सिनेमाज ने social media पर लिखा था, “टीम द पैराडाइज की ओर से प्रतिभाशाली Actor राघव जुयाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. एक ऐसे किरदार में उनका स्वागत है जो अनोखा होगा और सभी को आश्चर्यचकित कर देगा.”
राघव जुयाल ने हाल ही में बताया था कि वह फिल्म से साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने के लिए एक्साइटेड हैं. इसका निर्माण एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी कर रहे हैं.
यह ‘दसरा’ के बाद नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की दूसरी फिल्म है. फिल्म में मोहन बाबू भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
कर्मचारियों का DA 14% से ज्यादा उछला, लाखों परिवारों की होली-दिवाली एक साथ!
पूर्व पीएम केपी ओली पर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए बढ़ा दबाव, बैठक में हंगामा
राजकुमार राव ने खरीदी आलीशान Lexus LM350h, कार नहीं चलता-फिरता महल!
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का` अब तक का सबसे रामबाण उपाय
छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अमित शाह