Mumbai , 11 अक्टूबर . Maharashtra में बाढ़ से प्रभावित किसानों को लेकर चल रही Political बहस के बीच पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने Government की ओर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य Government किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें दिवाली से पहले आर्थिक मदद दी जाएगी, ताकि वे भी त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें.
राहुल शेवाले ने Saturday को मीडिया से बातचीत में कहा कि किसानों के लिए राहत पैकेज का मुद्दा बहुत ही महत्वपूर्ण है. प्रदेश के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस और उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने जो वादा किया है, उस पर हमें पूरा भरोसा है. जब भी किसानों पर कोई संकट आता है, Government उनका साथ देती है. दिवाली से पहले बाढ़ प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और उनके घरों में भी दिवाली की रोशनी होगी.
उन्होंने आगे कहा कि Government पहले भी किसानों को आर्थिक मदद दे चुकी है और भविष्य में भी यह सहायता जारी रहेगी. बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हर किसान की मदद सुनिश्चित की जाएगी. विपक्ष की ओर से बाढ़ राहत पैकेज और Government की कार्यशैली पर उठाए जा रहे सवालों पर शेवाले ने कहा कि विपक्ष को सिर्फ Political लाभ उठाने की चिंता है.
Maharashtra में चुनाव आयोग से विपक्षी नेताओं की मुलाकात पर शेवाले ने तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जो हारने वाला होता है, वही चुनाव आयोग के पास जाता है. विपक्ष ने अपनी हार पहले ही स्वीकार कर ली है और अब हार का कारण ढूंढ रहा है. उन्हें पहले से पता है कि नतीजा उनके पक्ष में नहीं आएगा, इसलिए वे पहले ही चुनाव आयोग पर आरोप लगाने की तैयारी में हैं.
राहुल शेवाले ने आगे कहा कि यह विपक्ष की हार की रणनीति का हिस्सा है ताकि चुनाव परिणाम आने के बाद वह अपनी हार की जिम्मेदारी से बच सके.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि Maharashtra Government की प्राथमिकता हमेशा से किसानों की भलाई रही है. उन्होंने आगे कहा कि Government ने किसानों को कभी निराश नहीं किया है. हर बार की तरह इस बार भी हम किसानों को उनके पैरों पर खड़ा करने की पूरी कोशिश करेंगे.
–
पीएसके
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी, क़तर और सऊदी अरब क्या बोले?
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते