वैशाली, 31 अक्टूबर . बिहार के वैशाली में भारी बारिश के बावजूद ब्रह्मानंद पंजियार कॉमर्स कॉलेज मैदान में जनसैलाब उमड़ पड़ा. उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में ‘जय श्री राम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा. लालगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में बोलते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी प्रचार में आ गए, तो एनडीए की विजय सुनिश्चित है. बारिश में भीड़ का उत्साह देख सीएम योगी ने कहा कि यह कीचड़ में कमल खिलाने का संकेत है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वैशाली की यह भूमि लोकतंत्र की जननी है, जिसने नालंदा विश्वविद्यालय और भगवान महावीर जैसी विरासत दी. आज यह धरती एक बार फिर नए India के संकल्प की गवाह बन रही है. Chief Minister ने कहा कि आज का नया India रुकता नहीं, झुकता नहीं और आतंकवाद-नक्सलवाद को उसकी मांद में घुसकर मारना जानता है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने विकास और सुरक्षा दोनों के नए मानक स्थापित किए हैं. यह नया India सबका साथ, सबका विकास करता है, लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं करता.
उन्होंने कहा कि आज India दुनिया का एकमात्र देश है जो 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को मुफ्त इलाज और हर गरीब को आवास, शौचालय और बिजली की सुविधा दे रहा है.
Chief Minister योगी ने कहा कि राहुल गांधी जब भी प्रचार करने आते हैं, एनडीए की जीत तय हो जाती है. वे भाजपा और एनडीए की जीत की सबसे बड़ी गारंटी हैं.
सीएम योगी ने कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग सत्ता में आएंगे तो फिर माफिया राज, लूट, अपहरण और बेटियों की असुरक्षा का दौर लौट आएगा. गरीबों का राशन लूटेंगे, व्यापारियों को डराएंगे. लेकिन एनडीए यह नहीं होने देगा. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने 15 साल लगातार राज किया, लेकिन गरीब को छत तक नहीं दे पाए. मोदी जी ने 10 साल में वो कर दिखाया जो इनसे नहीं हुआ.
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां माफिया के लिए कोई जगह नहीं है. यूपी में जो माफिया पहले सत्ता का हिस्सा बनते थे, आज जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. हमारे बुलडोजर जब चलते हैं, तो माफिया की अवैध संपत्तियां ढहती हैं और उन्हीं जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनते हैं. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विरासत और विकास दोनों का मॉडल है. यहां न माफिया बचता है, न भ्रष्टाचार पनपता है.
–
डीसीएच/डीकेपी
You may also like

Foreign Currency Reserve: अपने विदेशी मुद्रा भंडार में भारी कमी, सोने का भंडार भी घट गया!

बिहार विधानसभा चुनाव: साल 1951 से 2020 तक कैसे रहे नतीजे, किसने-किसको पछाड़ा

शौर्य, वीरता और साहस का उत्सव है उत्तराखंड का लोक पर्व इगास

'बिहार में सरकार ही बांट रही पैसा, लो एक्शन', लालू यादव की पार्टी ने किस बात पर नीतीश-मोदी को घेरा

दूल्हा-दुल्हनˈ को शादी वाले दिन पता चला वे भाई बहन है, फिर जो हुआ वह किसी ने नहीं सोच था﹒




