Lucknow, 27 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow के अलीगंज इलाके में कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के रिश्तेदार के घर में लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मकान के ताले तोड़कर नकदी के साथ सोने-हीरे के आभूषण उड़ा लिए. वारदात उस वक्त हुई जब परिवार दीपावली की छुट्टी मनाने के लिए शहर से बाहर था.
Police ने फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है और नौकर सहित कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस संबंध में पीड़िता डॉ. ऋषिका राज ने अलीगंज थाना को तहरीर देकर First Information Report दर्ज कराई है.
अलीगंज के थाना प्रभारी अशोक सोनकर ने बताया कि कर्नाटक के पूर्व डीजीपी, जो कि Bengaluru में रहते हैं, उनके यह भांजे हैं. यह लोग ओमान गए थे. लौटने पर पता चला है कि उनके यहां ताले टूटे हैं. उन्होंने इसकी तहरीर दी है. मामले की First Information Report दर्ज कर ली गई है. इसके लिए तीन टीमें लगाई गई हैं. cctv फुटेज खंगाला जा रहा है. कुछ सुराग मिला है. टीमें लगी हैं. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
तहरीर के अनुसार, अलीगंज सेक्टर-जी स्थित बी-1/77 नंबर का यह मकान कर्नाटक के पूर्व डीजीपी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव के भांजे का है. यहां उनके रिश्ते की बहू डॉ. ऋषिका राज बच्चों के साथ रहती हैं, जबकि उनके पति डॉ. नितिन कुमार श्रीवास्तव सलाला (ओमान) में नौकरी करते हैं.
डॉ. ऋषिका ने बताया कि 16 अक्टूबर को वे पति से मिलने सलाला गई थीं और घर की देखरेख की जिम्मेदारी नौकर आकाश रावत को सौंप दी थी. आकाश ने दीपावली के मौके पर 21 अक्टूबर को पूजा करने के बाद घर में ताला लगाकर अपने गांव जाने की बात कही थी. 26 अक्टूबर को जब डॉ. ऋषिका सलाला से लौटीं, तो आकाश को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आना था. इस दौरान जब आकाश घर पहुंचा, तो उसने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. उसने तुरंत इसकी सूचना रिश्तेदारों को दी, जिसके बाद डॉ. ऋषिका भी घर पहुंचीं. घर में घुसने पर उन्होंने पाया कि कई ताले टूटे हुए थे और अलमारी के भीतर रखे जेवर और नकदी गायब थे. चोर करीब 2.25 लाख रुपए नकद के साथ सोने और हीरे के भारी गहने ले गए. चोरी हुए आभूषणों में 8 स्वर्ण कंगन, 11 चेन, 4 कड़े, 5 बड़े सेट, 2 बाजूबंद, 24 जोड़ी झुमके, हीरे के 2 छोटे व 1 बड़ा सेट, और स्वर्ण के 40 ग्राम के सिक्के शामिल हैं.
इसके अलावा, चोर cctv का डीवीआर और एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स भी साथ ले गए, जिससे फुटेज न मिल सके. घटना की सूचना पर अलीगंज Police मौके पर पहुंची. फोरेंसिक टीम ने घर से फिंगरप्रिंट और साक्ष्य जुटाए, जबकि आसपास के इलाके के cctv फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की गई है. थाना प्रभारी के मुताबिक, वारदात को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. Police का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा.
–
विकेटी/एसके
You may also like

iQOO 15 India Launch Teased: नवंबर 2025 में होगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन का धमाकेदार आगमन

अभिषेक बजाज की EX वाइफ का खुलासा- तलाक को नहीं हुए 6 साल, बताया कब टूटा रिश्ता, कहा- दोषी को खतरा महसूस होता है

चैतन्यानंद सरस्वती की जमानत अटकी, अब 7 नवंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

'हक' स्टार इमरान हाशमी बोले, 'यह फिल्म सोशल इश्यूज पर नया नजरिया पेश करेगी'

संभल के सांसद जिया उर रहमान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे की कार्यवाही पर रोक




