New Delhi, 6 नवंबर . महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद Thursday को भारतीय टीम ने President द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मुलाकात New Delhi स्थित President भवन में हुई, जहां President ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी.
इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने President द्रौपदी मुर्मू को खिलाड़ियों के सिग्नेचर की हुई जर्सी भेंट की. कप्तान ने विश्व कप ट्रॉफी हाथों में लेकर President के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. इसके साथ ही पूरी टीम भी President के साथ फोटो सेशन में नजर आई.
इससे पहले, Wednesday को भारतीय टीम ने Prime Minister Narendra Modi से 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों के साथ एक लंबी बातचीत की थी.
इस दौरान उप कप्तान ने साल 2017 में हुई मुलाकात को याद करते हुए बताया कि पीएम मोदी की बातों ने उन्हें मोटिवेट किया है. वह टीम के लिए प्रेरणास्त्रोत रहे हैं.
Sunday को खेले गए खिताबी मुकाबले में India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों में इतने ही रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से अयाबोंगा खाका ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने 45.3 ओवरों में लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए. शेफाली वर्मा को 2 विकेट हाथ लगे.
भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले वनडे फॉर्मेट के विश्व कप में टीम इंडिया साल 2005 और 2017 के फाइनल में जगह बना चुकी थी, लेकिन खिताब अपने नाम नहीं कर सकी. साल 2017 में उसे इंग्लैंड के हाथों 9 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था.
–
आरएसजी
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

क्या मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की नोकझोंक से बनेगा 'दे दे प्यार दे-2' का मजेदार मोड़?

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

एक्सक्लूसिव फुटेज में जाने अजमेर में सिंधी समाज ने झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया

क्या है बहोरनापुर गांव की दुर्दशा? रितेश पांडे ने उठाए गंभीर सवाल




