New Delhi, 9 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जहां Political दल पूरी ताकत के साथ दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक खास संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
रोहिणी ने तेजस्वी और अपने परिवार के साथ कुछ फोटो social media पर शेयर की.
रोहिणी आचार्य ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उम्र कच्ची, मगर नियत सच्ची और जुबान पक्की, हमारे कर्मवीर-कर्तव्यनिष्ठ भाई तेजस्वी तुम्हारा हर सपना साकार हो, तुम बिहार के नौजवानों के साथ-साथ तमाम बिहारवासियों के सपनों को हकीकत में बदलो और तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा हो, तुम बिहार के हर घर की खुशी की वजह बनो, तुम वंचितों की आवाज बनो, जन-जन की आस एवं विश्वास बनो, तुम जनता की ढाल बनो. इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ढेर सारा प्यार आशीर्वाद और स्नेह भाई.’
राष्ट्रीय जनता दल(राजद) ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट किया, लिखा, “नौकरी और रोजगार को देश में पहली बार राष्ट्रीय Political विमर्श का हिस्सा बनाने वाले तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. Governmentी नौकरी बनेंगी खुशियों का आधार, जब बनेगी तेजस्वी Government. चूकना नहीं है अबकी बार.”
राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो तेजस्वी यादव. बिहार की एकमात्र आशा, भारतीय राजनीति का भविष्य, एक आशावादी और दूरदर्शी सोच वाला इंसान, लालू यादव की विरासत, जिन्होंने सांप्रदायिक और जातिवादी ताकतों से कभी समझौता नहीं किया.”
राजन नेता ऋषि कुमार ने पोस्ट किया, “बिहार के लोकप्रिय युवा नेता, गरीब-वंचितों की आवाज, संघर्ष और सेवा के प्रतीक तेजस्वी यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. आपका जीवन सदैव स्वस्थ, सफल एवं सुखमय रहे. आपके मार्गदर्शन में बिहार प्रगति व विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, यही शुभकामना है. जन-सेवा में आपका योगदान सदैव प्रेरणादायक रहा है. ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

Sofia Ansari Sexy Video : सोफिया अंसारी का हॉट बिकिनी सेक्सी वीडियो, पहाड़ों में मचाया धमाल, देखें वायरल रील!

SM Trends: 9 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

सरकार की अपील, बिना इस ऐप के ना चलाएं फोन, एक क्लिक में बचाएगा ठगी और हैकिंग से

6, 6, 6, 6, 6, 6, 6, 6… लगातार ठोके 8 छक्के, 11 गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड!

सुनीता आहूजा ने गोविंदा की शादीशुदा जिंदगी के बारे में खोली बातें




