Dubai , 21 सितंबर . India ने Pakistan के खिलाफ Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे हाईवोल्टेज मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया है. भारतीय टीम इसी टूर्नामेंट में दूसरी बार Pakistan के सामने है. टीम इंडिया की कोशिश एक बार फिर Pakistan को धूल चटाने की होगी.
भारतीय टीम दो बदलाव के साथ इस मैच में उतरी है. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर बैठना पड़ा है. Pakistan की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं. हसन नवाज और खुशदिल शाह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं.
India ने एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण में 14 सितंबर को Pakistan के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.
Pakistan की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी थी, लेकिन 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. Pakistan की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली. कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में 3 शिकार किए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल 2-2 विकेट ही हासिल कर सके.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली थी. India की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन का योगदान टीम के खाते में दिया था.
भारतीय टीम को इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी. वहीं, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल अहम भूमिका निभा सकते हैं.
Pakistanी टीम को फखर जमान और साहिबजादा फरहान से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि मोहम्मद नवाज और सईम अय्यूब अपनी गेंदबाजी से भारतीय खिलाड़ियों को परेशान कर सकते हैं.
Dubai की इस पिच पर एशिया कप में स्पिनर्स का दबदबा नजर आया है. यहां भले ही शुरू में रन बनाना आसान है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है, स्पिनर्स हावी होते नजर आते हैं. Dubai में Sunday को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है.
India की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
Pakistan की प्लेइंग इलेवन : सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
–
आरएसजी
You may also like
गोली लगी तो बदमाश…',` दिशा पाटनी केस का जिक्र कर बोले योगी- कानून तोड़ा तो यूपी में यही होगा अंजाम
दहेज नहीं मिला तो पति ने किया ऐसा कारनामा, पत्नी को कर दिया मृत घोषित… दर-दर भटक रही पीड़िता
यास्तिका भाटिया के घुटने की हुई सर्जरी, बोलीं- जल्द ठीक होने और वापसी पर ध्यान
8वें वेतन आयोग: Level-1` से Level-10 तक कितनी बढ़ेगी सैलरी?!,
चीन ने पाकिस्तान के पैरों तले से खींच ली जमीन! J-35 जेट देने से किया इनका, जानिए क्या है इस फैसले की वजह ?