Mumbai , 12 नवंबर . साउथ सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की अपकमिंग फिल्म टायसन नायडू जल्द ही रिलीज होने वाली है. Wednesday को Actor भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे.
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद Actor ने से बातचीत की और अपने प्रशंसकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने से बातचीत करते हुए कहा, “मैं अपने प्रशंसकों को तहेदिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. साथ ही यह भी बताना चाहता हूं कि श्री टायसन नायडू आज कुछ देर के लिए मेरे साथ थे.”
उन्होंने कहा, “टायसन नायडू और मैं आप सभी से ईमानदारी से अनुरोध करते हैं कि आप हमारा समर्थन करना जारी रखें और इस Tuesday को अपनी प्रार्थनाओं से हमें आशीर्वाद दें. मैं भविष्य में कई बार तिरुपति आने और आप सभी से दोबारा मिलने की इच्छा रखता हूं.”
टायसन नायडू एक तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सागर के. चंद्रा ने किया है. फिल्म में Actor बेलमकोंडा साई श्रीनिवास मुख्य भूमिका में हैं. संगीत भीम्स सेसिरोलियो द्वारा दिया गया है, जबकि सिनेमैटोग्राफी मुकेश ज्ञानेश द्वारा की गई है. इसे कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित किया गया है. फिल्म का निर्माण 14 रील्स प्लस एंटरटेनमेंट बैनर के तहत राम अचंता और गोपी अचंता द्वारा किया गया है.
फिल्म में Actor एक डीएसपी Police ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे. वे लेजेंड्री बॉक्सर माइक टायसन के फैन होते हैं. फिल्म में Actor को निर्देशन ने एक मास-अपीलिंग अंदाज में पेश किया है. फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी.
Actor के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘अल्लुडु सीनु’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज वे एक Actor होने के साथ-साथ निर्माता भी हैं. इसी के साथ वे फिल्म निर्माता बेल्लमकोंडा सुरेश के बेटे हैं. उन्होंने ‘रक्षासुडु’, ‘स्पीडुन्नोडु’, और ‘जया जानकी नायक’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में विकसित होंगे आधुनिक स्पोर्ट्स ग्राउंड और ऑडिटोरियम: सीएम रेखा गुप्ता

पराई औरत केˈ लिए बीवी को छोड़ा पत्नी की लग गई 2 करोड़ की लॉटरी फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं सकते﹒

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने स्वच्छता और सुशासन के लिए विशेष अभियान चलाया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से यह स्टार भारतीय ऑलराउंडर हुआ टीम से बाहर, इस वजह से लिया गया फैसला

भारत के इनˈ रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक﹒




