मुंबई, 17 मई . संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में शानदार अभिनय कर दर्शकों के बीच छाने वाले अभिनेता ताहा शाह बदुशा की फिल्म ‘पारो’ का कान्स 2025 के ‘मार्शे डु फिल्म’ में प्रीमियर किया गया, जिसे लेकर अभिनेता ने कहा कि वैश्विक मंच पर फिल्म का प्रदर्शन उनके लिए बहुत मायने रखता है.
ताहा ने कहा, “एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं, जो वास्तव में मायने रखती है. कान्स के मार्शे डु फिल्म में ‘पारो’ को प्रस्तुत करना सम्मान की बात है. यह एक ऐसी फिल्म है, जो न सिर्फ महत्वपूर्ण विषय का मुद्दा छेड़ती है, बल्कि मजबूती से अपनी बात भी रखती है.”
उन्होंने बताया, “वैश्विक मंच पर अपने काम को देखने का यह अवसर मेरे लिए बहुत मायने रखता है. हमें यहां तक लाने वाले दर्शकों के प्यार, समर्थन और विश्वास के लिए मैं आभारी हूं.”
गजेंद्र अहिरे के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण तृप्ति भोईर ने तृप्ति भोईर फिल्म्स और संदेश शारदा इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है.
तृप्ति ने कहा, “पारो सिर्फ भारत की कहानी नहीं है, यह एक वैश्विक मुद्दा है. कान्स में इसे जगह मिली, यह साबित करता है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है. यह एक बदलाव की तरह है, जो सीमाओं को पार कर उन कहानियों को सामने लाता है, जो छिपी हुई थीं.”
फिल्म ‘पारो’ की कहानी पर नजर डालें तो यह दुल्हनों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें ‘मोल्की दुल्हन’ के रूप में भी जाना जाता है. फिल्म में ताहा के किरदार का नाम राशिद है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ताहा ने ‘लव का द एंड’ से करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्हें एंटी हीरो के तौर पर कास्ट किया गया था.
साल 2015 में उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘बरखा’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री सारा लॉरेन के साथ अभिनय किया. साल 2016 में वह करण जौहर की फिल्म ‘बार बार देखो’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ के साथ दिखे थे. फिल्म में उनके किरदार का नाम तरुण रहता है. इसके बाद ताहा ‘रांची डायरीज’ का भी हिस्सा बने. ताहा हॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं. वह ‘द्रौपदी अनलीश्ड’ में गौतम की भूमिका में दिखे थे.
साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के बाद उन्हें अभिनय जगत में खास पहचान मिली.
–
एमटी/एकेजे
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारत एकजुट, पाकिस्तान को अलग-थलग करने की रणनीति : समिक भट्टाचार्य
पहली बार भारत ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक एयर स्ट्राइक किया : अमित शाह
मप्र में एक और लव जिहाद का मामला, इंदौर में हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर मुस्लिम युवकों ने किया दुष्कर्म
कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना, एक घंटे खंडवा में खड़ी रही ट्रेन, नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज
शादी की पहली रात: सुहागरात का महत्व और ध्यान रखने योग्य बातें