उदयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा) का आगाज़ 7 से 12 सितंबर तक होगा. जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
उदयपुर जिले में परीक्षा के लिए 93 केंद्र बनाए गए हैं, जहां पहले दिन यानी 7 सितंबर को 31,128 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा.
परीक्षा का शेड्यूलअतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) एवं परीक्षा समन्वयक दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि:
-
7 सितंबर की सुबह 10 से 12 बजे तक ग्रुप ए का सामान्य ज्ञान पेपर होगा.
-
दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सामाजिक विज्ञान का पेपर आयोजित होगा.
अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा.
बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या देरी के कारण परीक्षा से वंचित न रह जाएं.
You may also like
Vice President Election: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, इन पार्टियों से मिलेगी एनडीए को खुश करने वाली खबर!
इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम 'फेल', हूती विद्रोहियों ने एयरपोर्ट पर की ड्रोन स्ट्राइक
गाजीपुर में PET परीक्षा में धोखाधड़ी: भाई के स्थान पर परीक्षा देने वाला पकड़ा गया
श्रेयरस अय्यर की एशिया कप 2025 से अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री के पूर्णिया आगमन की सफलता को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक