चेन्नई, 14 मई . निर्देशक अभिशन जीविंथ की हालिया रिलीज फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली’ को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. निर्देशक ने बताया कि जब वह अपने परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए थिएटर गए तो उन्हें अपनी ही फिल्म के लिए टिकट नहीं मिल पाया.
अभिशन जीविंथ ने कहा, “मैं प्रेस और मीडिया को मेरी सफल फिल्म का जश्न मनाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आपकी समीक्षा और फिल्म देखने के बाद ही लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर में आए. हम सभी जानते थे कि यह फिल्म सफल होगी, लेकिन सच बताऊं तो हममें से किसी ने भी यह उम्मीद नहीं की थी कि यह फिल्म इतनी सफल होगी.
इसके साथ ही उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी सुनाया.
उन्होंने बताया, “मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने के लिए थिएटर गया था. मुझे टिकट नहीं मिल पाए. सच बताऊं तो मुझे बहुत खुशी हुई कि मुझे अपनी फिल्म के लिए टिकट नहीं मिल पाए. फिल्म सिर्फ चेन्नई में ही नहीं बल्कि हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हम हर जगह थिएटर देखने गए. हर जगह यही स्थिति थी. पूरा परिवार रात के शो को देखने आ रहा है.”
यह फिल्म सूर्या की ‘रेट्रो’ और नानी की ‘हिट: द थर्ड केस’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसके बाद भी फिल्म सफल साबित हुई.
1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘टूरिस्ट फैमिली’ एक फैमिली-ड्रामा है, जिसमें शशिकुमार और सिमरन मुख्य भूमिका में हैं. इसमें योगी बाबू, मिथुन जयशंकर, कमलेश, एमएस. भास्कर, रमेश थिलक, भगवती पेरुमल, इलांगो कुमारवेल और श्रीजा रवि समेत अन्य सितारे अहम भूमिकाओं में हैं.
अरविंद विश्वनाथन इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर हैं, जिसका संगीत शान रहमान ने तैयार किया है.
मिलियन डॉलर स्टूडियो और एमआरपी एंटरटेनमेंट ने संयुक्त रूप से फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म के निर्माता नासरेथ बसलियन, महेश राज बसलियन और युवराज गणेशन हैं.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
Mumbai Dharavi Project: धारावी बनेगी मुंबई की धड़कन, रिडेवलपमेंट में ग्रीन सेक्टर भी जोड़े गए, मास्टर प्लान तैयार
पूरा कंट्रोल चाहिए... रोहित-विराट के जाते ही टीम में हलचल, गौतम गंभीर ने BCCI से कर दी डिमांड
आयरलैंड में बसने का सुनहरा मौका: 75 लाख रुपये और घर का प्रस्ताव
आचार्य चाणक्य की शिक्षाएँ: स्त्री और धन का महत्व
पाकिस्तानी आतंकियों को भेज रहा था खूफिया जानकारी, हरियाणा के पानीपत जिले से पकड़ा गया मुस्लिम युवक