New Delhi, 18 अगस्त . समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह ने Sunday को हुई चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता पर तंज कसते हुए कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि आयोग विपक्ष के सवालों का जवाब देगा, लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया.
सपा सांसद ने दावा किया कि प्रेस वार्ता में आयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्क्रिप्ट पढ़ रहा था.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि आयोग ने प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्क्रिप्ट पढ़ी और अपनी निष्पक्ष भूमिका नहीं निभाई. उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान चुनाव आयोग की जिम्मेदारी थी कि वह विपक्ष के सवालों का जवाब दे, लेकिन आयोग ने ऐसा नहीं किया, जबकि उन्हें विपक्ष के सभी सवालों के जवाब देने चाहिए थे.
एनडीए की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करने पर समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए आरएसएस के खाटी सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है.
उन्होंने एनडीए में शामिल अन्य राजनीतिक दलों को नसीहत दी है कि जब उम्मीदवार का चयन भाजपा को ही करना है तो एनडीए में उनकी कोई वास्तविक अहमियत है या नहीं? उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया गया है, तो एनडीए में शामिल दलों को विचार करना चाहिए.
उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया ब्लॉक की रणनीति पर उन्होंने कहा कि Lok Sabha में हमारे नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद वोट चोरी के खिलाफ बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं. सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा कई जिलों तक जाएगी. 19 अगस्त को उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी बिहार से दिल्ली लौटेंगे. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को लेकर उनकी उपस्थिति में बैठक की जाएगी और चर्चा होगी कि आगे की रणनीति क्या होगी.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
खचाखच भरी मुंबई मोनोरेल: घुटती सांसें और चीख-पुकार, फंसे यात्री ने बताया चौंकाने वाला सच
एकाउंट खाली रहने पर भी नहीं कटेगा पैसा SBI समेत इनˈ छह बैकों ने खत्म किया मिनिमम बैलेंस चार्ज
भारत में कैसा है अब तक मानसून का हाल? अर्थव्यवस्था पर कितना पड़ा प्रभाव, जानें यहां सबकुछ
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन पर लगा डबलˈ मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
तो ये शख्स दे रहे हैं ट्रंप को ज्ञान? मिलिएं अमेरिकी प्रेसिडेंट के ट्रेड गुरु से, जो रूस से तेल खरीदने पर भारत को दे रहे चेतावनी