New Delhi, 2 नवंबर India के वीर सपूत व परमवीर चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों की याद में Sunday 2 नवंबर को ‘सेखों’ इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025 का आयोजन किया गया. यह आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में आयोजित किया गया.
New Delhi में वायुसेना प्रमुख ए.पी. सिंह ने इस मैराथन को रवाना किया और वह स्वयं भी इसका हिस्सा बने. इस अवसर पर वायुसेना प्रमुख ए.पी. ने कहा कि निर्मलजीत सिंह सेखों हमारे आदर्श हैं. निर्मलजीत सिंह सेखों की याद में Sunday 2 नवंबर को देशभर के 60 शहरों में एक साथ मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें पहाड़ी क्षेत्रों की ऊंचाइयों से लेकर समुद्री इलाकों के तटों तक, पूर्वोत्तर के मैदानों से लेकर पश्चिम के रेगिस्तानों तक, हर जगह देशवासियों ने भारतीय वायुसेना के पराक्रम और शौर्य को सलाम किया.
New Delhi में Actress अर्चना पूरन सिंह, हुमा कुरैशी, शेफाली शाह और Actor सुनील ग्रोवर ने सेखों आईएएफ मैराथन 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दिल्ली में यह आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू हुआ.
वायुसेना का मानना है कि “टच द स्काई विद ग्लोरी” की प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय वायुसेना ने ‘सेखों’ इंडियन एयर फोर्स मैराथन 2025 का आयोजन किया है. यह मैराथन परमवीर चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों को समर्पित रही.
गौरतलब है कि निर्मलजीत सिंह सेखों ऐसे परम वीर थे जिन्होंने 1971 के युद्ध में अपने लड़ाकू विमान से Pakistan के आधा दर्जन फाइटर जेट्स का वीरतापूर्वक मुकाबला किया था. इस दौरान उन्होंने Pakistan के लड़ाकू विमान को मार गिराया और लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर सर्वोच्च बलिदान दिया था.
गौरतलब है वर्ष 1971 में 14 दिसंबर को Pakistanी के छह लड़ाकू विमानों ने India की श्रीनगर एयरफील्ड पर हमला किया था. उस दिन दुश्मन को सबक सिखाने के लिए ग्नैट पायलट के रूप में तैनात निर्मलजीत सिंह सेखों ने उड़ान भरी. Pakistan के इस हवाई हमले को चीरते हुए सेखों, दुश्मन से हवा में ही भिड़ गए. उन्होंने एक Pakistanी सेबर जेट को मार गिराया. इसके बाद Pakistan के दूसरे लड़ाकू विमान को भारी नुकसान पहुंचाया.
Pakistanी वायुसेना के लिए कड़ी चुनौती बनते हुए निर्मलजीत सिंह आखिरी सांस तक अपने बेस की रक्षा करते रहे. अब उनकी याद में हुई यह मैराथन केवल दौड़ नहीं, बल्कि देशभक्ति और अनुशासन की एक अनूठी व महत्वपूर्ण यात्रा थी. 2 नवंबर 2025 को जब सूरज की पहली किरणें New Delhi के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से निकलीं, तब हजारों कदम एक साथ आगे बढ़े. India के कोने-कोने से, अलग-अलग उम्र, भाषा और पृष्ठभूमि के लोग एक ही भावना के साथ दौड़ें.
यह दौड़ देश के लिए और सेखों के नाम पर थी. इसमें वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह भी शामिल हुए. उन्होंने मैराथन में शामिल होने वाले और इसे समर्थन देने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया.
वायुसेना प्रमुख ने कहा, “सेखों हमारे आदर्श हैं, और हम यह मैराथन हर वर्ष आयोजित करेंगे. इस मैराथन में युवाओं से लेकर वेटरन तक, हर प्रतिभागी के दिल में एक ही लक्ष्य था. बच्चों के चेहरों पर जोश था, जवानों के कदमों में आत्मविश्वास था, और बुजुर्गों की आंखों में गर्व की चमक दिखाई दी. इस आयोजन ने न केवल खेल और फिटनेस को बढ़ावा दिया, बल्कि हर भारतीय को यह याद दिलाया है कि वीरता किसी पद या रैंक से नहीं, बल्कि दिल के हौसले से जन्म लेती है.
–
जीसीबी/एएस
You may also like

नोएडा सेक्टर-56 के लोगों को नहीं मिल रहा पानी, दिवाली से पहले शुरू हुआ जल संकट अब तक बरकरार

उत्तर प्रदेश: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह कौन हैं, जो अपने विवादित बयान से चर्चा में हैं

मध्य प्रदेश : डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सीएचसी का किया निरीक्षण, बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

IND W vs SA W Final: बल्ले के बाद गेंद से भी शेफाली ही 'तारणहार', बल्लेबाजों को फंसाया जाल में

Bombay High Court Stenographer Recruitment: Apply Now for 12 Positions




