कोलंबो. 5 अक्टूबर . महिला वनडे विश्व कप में Sunday को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला.Pakistan की सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली अजीबोगरीब तरीके से रन आउट हो गईं.
यह घटना Pakistan की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर घटी. क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गईं, क्योंकि India ने बाद में रीप्ले में तीन रेड कार्ड दिखाए जाने के बावजूद रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया, लेकिन मुनीबा अपनी क्रीज से बाहर निकल गईं. इसी बीच दीप्ति शर्मा ने सीधा थ्रो स्टंप्स पर किया. तीसरे अंपायर ने मुनीबा को आउट करार दिया.
इस फैसले पर काफी हंगामा हुआ, जहां मुनीबा पास में खड़ी थीं और Pakistan की कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर से बात करती नजर आईं. मुनीबा को आउट दिए जाने के तरीके से Pakistan टीम निराश दिखी.
Pakistan कप्तान का कहना था कि मुनीबा ने अपना बल्ला जमीन पर रखा था और रन लेने का उनका कोई इरादा नहीं था, इसलिए आउट का फैसला बदला जाना चाहिए. अधिकारियों पर इस स्पष्टीकरण का कोई असर नहीं पड़ा और मुनीबा को आउट दिया गया.
खेल की परिस्थितियों के नियम 30.1 के मुताबिक बल्लेबाज को तब तक मैदान से बाहर माना जाएगा जब तक कि उसके शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा उस छोर पर पॉपिंग क्रीज के पीछे ज़मीन पर न लग जाए. 30.1.2 के मुताबिक, बल्लेबाज को मैदान से बाहर नहीं माना जाएगा यदि वह अपने मैदान की ओर या उससे आगे दौड़ते या गोता लगाते समय, और पॉपिंग क्रीज से आगे अपने शरीर या बल्ले का कोई हिस्सा जमीन पर लगने के बाद, मैदान और उसके शरीर या बल्ले के किसी हिस्से के बीच, या बल्ले और व्यक्ति के बीच संपर्क टूट जाता है.
इससे पहले टॉस जीतकर Pakistan ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने Pakistan के सामने 248 रन का लक्ष्य रखा. India के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और मंधाना ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. मंधाना 32 गेंद पर 23 और रावल 37 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुईं. India की तरफ से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. 65 गेंदों की पारी में हरलीन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आखिरी ओवरों में 20 गेंद पर 2 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद 35 रन बनाकर India को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए.
–
पीएके
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक