मुरैना, 5 अक्टूबर . Madhya Pradesh में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया. मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र में Sunday को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई.
इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए.
हादसा नंदपुरा के पास बामसौली रोड पर उस समय हुआ, जब श्रद्धालु कैला देवी मंदिर से लौट रहे थे.
सबलगढ़ के एसडीओपी राज कृष्ण ने से बात करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक ने न्यूट्रल गियर में भारी ट्रॉली को ढलान पर उतारने की कोशिश की, जिससे वह नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया.
मृतकों की पहचान चालक की पत्नी तुलसी बाई (23) और उसकी भतीजी संजना (12) के रूप में हुई है, जो रामकलां गांव की रहने वाली थीं.
घटना की सूचना मिलते ही Police और स्थानीय बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को सबलगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया.
गंभीर रूप से घायल चार लोगों, प्रीति (17), मिथिलेश (32), नीतू (28) और कम्मोदा (55), को मुरैना जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
Police ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह हादसा प्रदेश में बार-बार घटित हो रही उन घटनाओं की याद दिलाता है, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध रूप से यात्री वाहन के रूप में उपयोग जानलेवा साबित हुआ है.
अप्रैल 2023 में भी ग्वालियर जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रही ट्रॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हुई थी.
परिवहन विभाग की चेतावनियों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में परिवहन के सीमित साधनों के कारण लोग अब भी ऐसे वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
जनजातीय कल्याण की योजनाओं का लाभ, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए: राज्यपाल पटेल
बड़ादेव जनजातीय समाज के प्रथम पूज्य देव : राज्यपाल पटेल
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल