Next Story
Newszop

सर्जिकल स्ट्राइक पर चरणजीत सिंह चन्नी का बयान दुखद: संतोष कुमार सिंह

Send Push

पटना, 3 मई . पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर पहले सबूत मांगने के बाद सफाई दी. अब चन्नी के इसी रवैये पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता को ‘पलटीबाज’ कहा है.

शनिवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि चन्नी ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार पलटी मारते रहते हैं, वो पलटीबाज हैं. पहले यह लोग (कांग्रेस) देश की सेना के अपमान में बयान देते हैं और जब विवाद पैदा होता है तो अपने बयान से पलट जाते हैं. मीडिया को दोष देते हैं कि बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. जब राष्ट्रीय मुद्दों की बात आती है, हमारे सैनिकों की, हमारे वीर जवानों की, जिन्हें पूरा देश सलाम करता है, जिनके बलिदान और पराक्रम से हम आजादी से जी पाते हैं, उन पर कांग्रेस के नेता का आरोप लगाना, उन पर संदेह करना, बहुत दुखद है. राष्ट्रीय और सुरक्षा के मामलों पर किसी भी पार्टी के नेता को राजनीति नहीं करनी चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि महज राजनीति करने के लिए बयान नहीं दिए जाने चाहिए. सिंह ने कहा, “राजनीतिक बहस के लिए और भी बहुत सारे मुद्दे हैं. कांग्रेस को उन मुद्दों को खोजना चाहिए. देश की एकता, अखंडता पर सवाल खड़े करेंगे तो इससे देश की बदनामी होगी. चन्नी जैसे लोगों को बयान देने से पहले सोचना चाहिए कि इस पर राजनीति क्यों कर रहे हैं?”

सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगकर विवादों में आए चन्नी ने अपने बयान पर सफाई भी पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

दूसरी ओर जाति-जनगणना को लेकर बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र पर बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिस इरादे के साथ उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है, उनका इरादा ठीक नहीं है और वह अपने इरादों में सफल भी नहीं होंगे. देश के साथ बिहार के लोग भी जानते हैं कि पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास के तहत अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के लिए जाति-जनगणना कराने का फैसला लिया है.

उन्होंने जाति-जनगणना को मुद्दा बनाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “जाति-जनगणना को लेकर तो तेजस्वी यादव का यह फर्जी मुद्दा था. वह उसे मुद्दा बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करना चाहते थे. लेकिन, उनका यह मुद्दा अब खत्म हो गया है. क्योंकि, पीएम मोदी किसी एजेंडे के तहत कोई फैसला नहीं करते हैं, वह तो देश का विकास करना चाहते हैं. जब से पीएम बने हैं तब से दिन-रात इसी के लिए काम कर रहे हैं.”

डीकेएम/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now