गांधीनगर, 20 मई . गुजरात के चंडोला इलाके में दूसरे दिन भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई के तहत 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसके मद्देनजर 3 हजार पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. इस कार्रवाई के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) शरद सिंघल ने से बातचीत में जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “ध्वस्तीकरण के पहले चरण के तहत हमने यह लक्ष्य निर्धारित किया था कि सबसे पहले बांग्लादेशी और भू-माफिया बाहुल्य इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले डेढ़ लाख स्क्वायर मीटर की जमीन को नगर निगम की तरफ से मुक्त कराया गया था, जिसमें पुलिस ने अपनी तरफ से पूरा सहयोग दिया था.”
उन्होंने आगे बताया कि नगर निगम की तरफ से पिछले 20 दिनों से सर्वे किया जा रहा था, जिसके तहत यह पता किया जा रहा था कि वो कौन से लोग हैं, जो 2010 से पहले यहां रह रहे हैं. यह फैसला किया गया है कि 2010 से पहले यहां रह रहे लोगों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद रहने के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. यहां लगभग आठ हजार झुग्गियां हैं, जिन्हें हटाने की कवायद जारी है. इस कार्रवाई में नगर निगम की 50 टीमें कार्यरत हैं. कल सीपी सर ने इस पूरी जगह का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था. उसी के आधार पर ध्वस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया निर्धारित की गई, जिसके तहत हम लोग सुबह सात बजे काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि नगर निगम की सभी टीमों के साथ पुलिस और एसआरपी की टीम है. रेस्क्यू टीम भी घर खाली करने से पहले पूरी पड़ताल कर रही है कि कहीं उसमें कोई व्यक्ति रह तो नहीं गया है, ताकि किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हो.
उन्होंने बताया कि पुलिस की पूरी कोशिश है कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की जानहानि नहीं हो और कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़े. इस कार्रवाई के दौरान तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो. पुलिस को अलग-अलग टीमों में बांट दिया गया है और सभी को अपने काम दे दिए गए हैं, वो सभी उसी के आधार पर काम कर रहे हैं.
–
एसएचके/केआर
You may also like
बिहार के कॉलेजों में प्रिंसिपल की नियुक्ति में नहीं चलेगी 'लॉबिंग', राजभवन हुआ सख्त, अब होगी निगरानी, जानें
पाकिस्तान 1 करोड़ लोगों को खाना नहीं दे पा रहा और भारत से जंग लड़ने चला, UN ने खोली 'कंगाल मुल्क' की पोल
महाराष्ट्रः बुलेट ट्रेन का पता नहीं, संकट में मुंबई के लोकल ट्रेन यात्री, भयंकर भीड़ बढ़ा रही हताशा
कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक 'वॉर 2' में बना चर्चा का विषय
आखिर क्या हुआ था दिग्वेश राठी के साथ? अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा