New Delhi, 30 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने चल रहे विशेष अभियान 5.0 की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण भवन स्थित कार्यालय कक्षों एवं परिसर का निरीक्षण किया.
इस दौरान Union Minister ने बेहतर स्वच्छता, कुशल प्रशासन, और बेहतर सेवा वितरण के प्रति Government की प्रतिबद्धता दोहराई.
विशेष अभियान 5.0 (2 से 31 अक्टूबर, 2025) के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वच्छता अभियान, रिकॉर्ड प्रबंधन, जन शिकायतों और लंबित मामलों के निपटान पर विशेष जोर दिया है, जिसमें ई-कचरा निपटान पर विशेष ध्यान दिया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले केंद्र Government के अस्पतालों, संस्थानों, संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के बीच निरंतर निगरानी और समन्वय से अभियान का प्रभावी और निरंतर कार्यान्वयन सुनिश्चित हुआ है.
अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने उल्लेखनीय प्रगति की है. कुल 1,639 स्वच्छता अभियान चलाए गए हैं और सांसदों के 85 संदर्भों का निपटारा किया गया है. इसके अतिरिक्त, 5,000 जन शिकायतों और 418 जन शिकायत संबंधी अपीलों का निपटारा किया गया है.
इसके अतिरिक्त, 43,174 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई है, जिनमें से 30,082 फाइलों को हटा दिया गया है. इसी प्रकार, 6,304 ई-फाइलों की समीक्षा की गई है, जिनमें से 2,553 ई-फाइलें बंद कर दी गई हैं. अभियान के माध्यम से 30,697 वर्ग फुट कार्यालय स्थान भी मुक्त हुआ है और 3,866,476 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.
विभाग ने विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत अपने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है, जो दक्षता, स्थिरता और नागरिक-केंद्रित शासन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अपनी सभी पहलों में स्वच्छता, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों को कायम रखता है, जो सुदृढ़ सार्वजनिक स्वास्थ्य शासन और बेहतर सार्वजनिक सेवा वितरण के उसके दृष्टिकोण के अनुरूप है.
–
एमएस/
You may also like
 - बाल बाल बच गईं एक्ट्रेस रुचिता जाधव, किडनैपर रोहित आर्य इन्हें भी बनाना चाहता था बंधक! सामने आई वॉट्सऐप चैट
 - सरकारी अस्पताल हुए बीमार, मुफ्त दवा के लिए भटक रहे तीमारदार: सौरभ भारद्वाज
 - भारत का राजकोषीय घाटा अप्रैल-सितंबर अवधि में पूरे वर्ष के लक्ष्य का 36.5 प्रतिशत रहा
 - AUS vs IND 2025: जसप्रीत बुमराह की आग उगलती यॉर्कर ने मैथ्यू शार्ट को किया चारो खाने चित, देखें वायरल वीडियो
 - रक्त को शुद्ध करने समेत कई औषधि गुणों से भरपूर कचनार के फूल, कई समस्याओं से दिलाता है निजात





