नई दिल्ली, 21 अप्रैल . दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर ने मुंबई इंडियन्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर बड़ी जीत की जमकर तारीफ की. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एमआई ने सीएसके को 9 विकेट से हरा दिया. बाउचर ने इस मुकाबले को “पूरी तरह एकतरफा” बताया.
इस मैच में पहले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए चेन्नई को 176 रन पर ही रोक दिया. सीएसके की ओर से शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए. इसके बाद रोहित शर्मा (76 नाबाद) और सूर्यकुमार यादव (68 नाबाद) ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी घरेलू जीत दिलाई.
बाउचर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “मैं इस जीत से बहुत खुश हूं, ये एकदम एकतरफा मुकाबला था. मुंबई इंडियन्स लगातार एक बेहतरीन मैच खेलने की बात कर रही थी, और इस बार वो काफी हद तक उसमें सफल रही. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और फिर पूरे इरादे के साथ बल्लेबाजी की. ये दिखाता है कि जब टीम की अच्छी शुरुआत होती है, तब सूर्यकुमार यादव कितने खतरनाक हो सकते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “रोहित शर्मा को शतक नहीं चाहिए था . उनके लिए तेज 70 रन काफी थे, और उन्होंने वही किया. मैं चाहता हूँ कि रोहित इस तरह से पारी को संभालते रहें. इससे सूर्यकुमार और तिलक जैसे खिलाड़ी अपने अंदाज में खेल सकते हैं और मैच को टीम के पक्ष में मोड़ सकते हैं.”
एमआई और सीएसके के मुकाबले को लेकर बाउचर ने कहा, “इन दोनों टीमों का मैच हमेशा बड़ा होता है – सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में. लोग इस मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं. रोहित के लिए भी यह मैच खास था, क्योंकि उन्होंने पिछले साल सीएसके के खिलाफ शतक लगाया था. इस बार वे अपनी पुरानी लय में नहीं थे, तो उन्हें खुद को साबित करना था.”
बाउचर ने अंत में कहा, “जो बात सबसे खास रही वो यह कि मुंबई इंडियंस के हर सीनियर खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह मैच जीतना जरूरी था, और सभी ने जिम्मेदारी दिखाई. यही एमआई के लिए सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही.”
अब मुंबई इंडियंस का अगला मैच बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश में 54 गांवों की जमीन से निकलेगा नया एक्सप्रेसवे, 74.3 किलोमीटर होगा लंबा
AP SSC 10th Result 2025 Likely to Be Declared on April 22: Check How to Download Scorecard, Grading System & Past Trends
फुले मूवी के रिलीज न होने पर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी पर उठाए सवाल
अनुराग कश्यप की शिक्षा से जुड़ी रोचक कहानी: वैज्ञानिक बनने का सपना और फिल्म निर्देशन तक का सफर
शासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार पाने के बाद आईएएस अधिकारियों ने पीएम मोदी का जताया आभार