बरनाला, 5 अक्टूबर . पंजाब के बरनाला में चुनावी रंजिश में सुखविंदर सिंह कलकत्ता की हत्या के मामले में Police ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ Sunday को केस दर्ज कर लिया. सुखविंदर सिंह के भाई सुखजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि इस हत्या के पीछे दो-तीन नेताओं का हाथ है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परगट सिंह, ज्ञानी हरप्रीत सिंह, सुखपाल सिंह खैरा, सिमरनजीत सिंह मान और शिरोमणि अकाली दल ने हत्या की कड़ी निंदा की है और पंजाब में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
सुखविंदर सिंह के भाई सुखजीत सिंह की शिकायत पर Police ने गुरदीप दास दीपी बावा और हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर गिल के खिलाफ First Information Report दर्ज की है.
आरोप है कि गुरदीप दास दीपी बावा ने कई बार सुखविंदर को जान से मारने की धमकी दी थी. वह सुखविंदर के परिवार की सरपंची जीतने से खुन्नस खाए बैठा था. गुरदीप दास से सुपारी लेने के बाद हरजिंदर सिंह ने वारदात को अंजाम दिया.
बरनाला के एसएसपी मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि Police मामले की गंभीरता को समझते हुए तेजी से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर का पोस्टमार्टम बरनाला के अस्पताल में किया जा रहा है और परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे.
बता दें कि Saturday को सुखविंदर सिंह सेहना गांव के बस स्टैंड के पास एक दुकान पर बैठे थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई.
हत्या के बाद से ही सुखविंदर के परिजन और ग्रामीण बरनाला-फरीदकोट हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. परिवार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. प्रदर्शन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी.
सिमरनजीत सिंह मान और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता आज सुखविंदर सिंह कलकत्ता के परिवार के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर समर्थन जताने की संभावना है. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से मामले का स्वत: संज्ञान लेने और केंद्रीय एजेंसियों को निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच का निर्देश देने की मांग की है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में घुमंतू और विमुक्त जातियों का राज्य स्तरीय महासम्मेलन
राष्ट्र सेविका समिति की स्वयंसेविकाओं ने निकाला पथ संचलन, शस्त्र पूजन
स्वयंसेवकों को बताई डा. हेडगेवार की जीवन यात्रा
स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, मिले अंतरराज्यीय गिरोह के तार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा: तीन महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर