मुंबई, 8 मई . निर्देशक साजिद खान ने 2007 की कॉमेडी फिल्म ‘हे बेबी’ के एक मजेदार सीन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. उन्होंने खुलासा किया कि यह सीन असल में एक्टर फरदीन खान के लिए लिखा गया था, लेकिन बाद में यह अक्षय कुमार को दे दिया गया. उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और डबिंग सेशन से इसे और भी दमदार बना दिया.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में साजिद गेस्ट बनकर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुरानी यादें ताजा कीं और अपने निर्देशन की पहली फिल्म और मजेदार सीन के बारे में खुलासा किया. वो सीन जिसमें बच्चे का डायपर बदलने के बाद अक्षय के चेहरे पर फेंक दिया जाता है.
उन्होंने कहा, “‘हे बेबी’ में डायपर सीन पहले से ही स्क्रिप्ट में था, और यह फरदीन खान के लिए लिखा गया था. शूटिंग के दिन सुबह सीन की तैयारी चल रही थी. डायपर को असली जैसा दिखाने के लिए पेंट इस्तेमाल करने का प्लान था. तभी फरदीन ने कहा, ‘साजिद, मैं यह नहीं कर सकता.’ वजह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘यह एक बच्चे की पॉटी है, यार. मैं यह नहीं कर सकता हूं.’ अक्षय कुमार उनके बगल में बैठे थे और तुरंत बोले, ‘इसे मेरे ऊपर लगा दो!’”
उन्होंने जो सीन शूट किया, उसे याद करते हुए साजिद ने कहा, “सीन में फरदीन खुद को बचाने की कोशिश करते हैं और देखते हैं कि अक्षय के ऊपर डायपर का गंदा हिस्सा लग चुका है. इस पर उनका रिएक्शन होता है- ‘इउउ..’, वहीं अक्षय ने जवाब दिया ‘*’… जब डबिंग हो रही थी, उस वक्त सीन में दिखाया गया कि डायपर अक्षय कुमार के चेहरे पर पड़ा है. उस पल, अक्षय ने स्क्रिप्ट से हटकर एक “एड-लिब” लाइन कही, जो स्क्रिप्ट में नहीं थी. उन्होंने मुंह पर डायपर लगने पर कहा, ‘ऊह! मटर वाले चावल!’ यह एक तगड़ा ह्यूमर पंच था.”
साजिद ने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी कॉमिक टाइमिंग सबसे अच्छी है.
“अक्षय उन सबमें मजेदार लोगों में से एक हैं जिनके साथ मैंने कभी काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है.”
फिल्म ‘हे बेबी’ में अक्षय कुमार, फरदीन खान, रितेश देशमुख, विद्या बालन, जुआना सांघवी और बोमन ईरानी हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
यात्रा और व्यस्त कार्यक्रम के कारण आईपीएल में खेलना चुनौतीपूर्ण है : स्टार्क
किश्तवाड़ ने युवाओं में खेल भावना जगाई: अंडर-14 लड़के और लड़कियों के लिए अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय टूर्नामेंट कई क्षेत्रों में हुआ शुरू
मुख्य चुनाव आयुक्त ने की भाजपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
अनुराग ठाकुर ने बस किराया बढ़ोतरी को बताया जनविरोधी, कांग्रेस सरकार पर बोला हमला
डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, पुलिस और उपक्रम प्रमुखों को दिये अहम निर्देश