हरियाणा के पानीपत स्थित एक स्कूल से ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो में छोटे बच्चों के साथ जिस तरह की हिंसा की गई, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। एक वीडियो में छात्र को उल्टा लटका कर पिटाई की गई, जबकि अन्य में बच्चों को उनके सहपाठियों के सामने बेरहमी से थप्पड़ मारते दिखाया गया। यह मामला जटल रोड स्थित सृजन पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है।
दूसरी कक्षा के छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार
मुखीजा कॉलोनी की निवासी डोली ने बताया कि उनके 7 वर्षीय बेटे का सिर्फ इतना कसूर था कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया। इस पर महिला टीचर ने ड्राइवर अजय को बुलाया और बच्चे को सजा देने का आदेश दिया। अजय ने बच्चे को ऊपर वाले कमरे में ले जाकर रस्सियों से बांधा और खिड़की से उल्टा लटका दिया। इसके बाद उसने लगातार थप्पड़ मारे और अपने दोस्तों को वीडियो कॉल करके पिटाई दिखाई। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। डोली ने कहा कि वीडियो देखकर वह हक्का-बक्का रह गईं।
स्कूल में अन्य बच्चों के साथ मारपीट
एक अन्य वीडियो में स्कूल की महिला टीचर छोटे बच्चों को अन्य छात्रों के सामने थप्पड़ मारती दिखीं। वीडियो में वह एक बच्चे के कान पकड़कर जोर से थप्पड़ मारती हैं और फिर पीछे खड़े अन्य बच्चों को भी पीटती हैं। यह पिटाई खुले मैदान में अन्य छात्रों के सामने हुई।
प्रिंसिपल का पक्ष और विवाद
स्कूल की प्रिंसिपल रीना ने कहा कि पीटे गए छात्रों ने “दो सगी बहनों के साथ अनुचित व्यवहार” किया था। उन्होंने दावा किया कि यह कदम बच्चों को सही मार्ग पर लाने के लिए उठाया गया और परिवार वालों को पहले से सूचित किया गया। हालांकि, बच्चों को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारना और सजा के रूप में टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर करना शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है।
ड्राइवर को नौकरी से निकालने का दावा
पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि जब उन्होंने प्रिंसिपल से पूछा कि उनके बच्चे के साथ यह क्रूरता किसने की, तो प्रिंसिपल टालमटोल करती रहीं। बाद में उन्होंने स्वीकार किया कि 13 अगस्त को उन्होंने ड्राइवर अजय को यह आदेश दिया था। परिवार जब ड्राइवर के घर गया, तो अजय नहीं मिला और उन्होंने फोन कर करीब 25 लोगों को घर भेजा, जो परिवार के साथ झगड़ा करने आए। प्रिंसिपल ने कहा कि ड्राइवर का व्यवहार ठीक नहीं था और शिकायतों के बाद उसे अगस्त में नौकरी से निकाल दिया गया। डोली ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल खुद उन्हें धमकाने घर आई थीं।
पुलिस ने की गिरफ्तारी
पीड़ित परिवार ने मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी महिला टीचर और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
You may also like
क्या 'जॉली एलएलबी 3' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी? जानें बॉक्स ऑफिस की ताजा स्थिति!
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं 2 अनोखे रिकॉर्ड,कोई नहीं कर सका है ऐसा
कोटा ने रचा इतिहास! इस मामले में एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, यहाँ पढ़े पूरी रिपोर्ट
कक्षा सात की छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाध्यापक
राजस्थान में मिला 'White Gold' का खजाना, बैटरी से लेकर हाई-टेक इंडस्ट्री तक होगा बड़ा फायदा