राजधानी दिल्ली से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक 39 वर्षीय बेटे ने अपनी 65 वर्षीय मां के साथ दो बार बलात्कार किया। आरोपी बेटे ने इस घिनौनी हरकत को यह कहते हुए अंजाम दिया कि वह अपनी मां को “सज़ा” दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मामला जांच के अधीन है।
बेटी संग थाने पहुंची पीड़िता
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हौज काज़ी इलाके में रहने वाली महिला अपनी छोटी बेटी के साथ पुलिस थाने पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। उसने बताया कि उसका बेटा लंबे समय से उसे लेकर शक में जी रहा था और आरोप लगाता था कि कई साल पहले उसके विवाहेतर संबंध रहे थे। इसी शक के चलते उसने यह हैवानियत दिखाई।
महिला ने बताया कि उसके परिवार में पति (रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी), आरोपी बेटा और छोटी बेटी रहते हैं। बड़ी बेटी पास के ही मोहल्ले में ससुरालवालों के साथ रहती है।
धार्मिक यात्रा से लौटते ही बढ़ा विवाद
शिकायत के अनुसार, पीड़िता अपने पति और छोटी बेटी के साथ 17 जुलाई को हज के लिए सऊदी अरब गई थी। वहां रहते हुए आरोपी बेटे ने कई बार फोन करके पिता को कहा कि वे तुरंत दिल्ली लौट आएं और अपनी पत्नी को तलाक दे दें। उसका कहना था कि बचपन में उसने सुना था कि मां के अन्य पुरुषों से संबंध रहे हैं।
लगातार दबाव के कारण परिवार को 1 अगस्त को दिल्ली वापस आना पड़ा। घर लौटते ही बेटे ने अपनी मां पर हमला किया। पीड़िता के अनुसार, “उसने मेरा बुर्का उतरवाया, मुझे कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह पीटा। उसने पिता से कहा कि उन्होंने मुझे बिगाड़ रखा है।”
मारपीट के डर से महिला घर छोड़कर बड़ी बेटी के पास चली गई, लेकिन 11 अगस्त को वह वापस लौट आई। उसी रात आरोपी ने परिवार से कहा कि उसे अपनी मां से अकेले में बात करनी है। वह उसे कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला बार-बार गिड़गिड़ाती रही कि वह उसकी मां है, लेकिन आरोपी ने उसे “पिछले कर्मों की सज़ा” बताते हुए दरिंदगी की।
पीड़िता इतनी शर्म और सदमे में थी कि उसने किसी को इस बारे में तुरंत नहीं बताया और अपनी बेटी के कमरे में सोने लगी। लेकिन यह खौफनाक सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ।
दूसरी बार भी बना दरिंदा
अगले ही दिन तड़के लगभग 3:30 बजे आरोपी दोबारा महिला के कमरे में घुसा और उसके साथ फिर से यौन उत्पीड़न किया। इस बार हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपनी छोटी बेटी को सबकुछ बता दिया। बेटी ने मां को पुलिस थाने चलने के लिए समझाया। इसके बाद मां-बेटी दोनों हौज काजी थाने पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार) में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने कहा है कि जांच आगे जारी रहेगी।
You may also like
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ी शादी. किस्मतˈ ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन उसी को बनाˈ लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
नमक का महत्व: स्वास्थ्य और ज्योतिष में भूमिका
मानव तस्करी रोधी इकाई ने नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू,चार युवक गिरफ्तार
सत शर्मा, विधायकों और अन्य ने कठुआ के बादल फटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया, पीड़ितों को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया