चर्चित मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों चुनावी अभियान में जोरशोर से व्यस्त हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा कर चुके अनंत सिंह के एक वायरल वीडियो ने जनता का ध्यान खींचा है, जिसमें वे मंच पर खड़े होने के दौरान अचानक जमीन पर धड़ाम से गिर जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह हादसा तब हुआ जब मंच अचानक टूट गया।मोकामा में अनंत सिंह का मंच टूट गया। नेताओं के साथ आजकल उनके चाहे-अनचाहे बहुत समर्थक भी साथ चल रहे हैं। मंच भार ना सह पाया। pic.twitter.com/XXRd1TXgMZ
— Akash Vatsa (@akash_vatsa) October 26, 2025
मंच टूटने की घटना का विवरण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा के पूर्वी इलाके में अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान में व्यस्त थे। डुमरा गांव में उनके स्वागत के लिए विशेष मंच तैयार किया गया था। गांव पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने उनसे अनुरोध किया कि वे मंच पर आकर भाषण दें।
अनंत सिंह मंच पर पहुंचे और उनके समर्थक भी उनके साथ खड़े हो गए। इस दौरान एक समर्थक ने हाथ में माइक लेकर भाषण शुरू किया और मंच पर खड़े लोग लगातार ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक मंच टूट गया और अनंत सिंह सहित मंच पर मौजूद अन्य लोग जमीन पर गिर पड़े।
अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर मोकामा से चुनावी दंगल में हैं। हालांकि मंच टूटने के बावजूद पूर्व विधायक को गंभीर चोटें नहीं आईं। उनके सुरक्षा गार्ड ने तुरंत उन्हें संभाला और सुरक्षित रूप से गाड़ी में बैठाकर दूसरी जगह के लिए रवाना किया गया।
You may also like

बिहार चुनाव : बिहपुर में कांटे की टक्कर, एनडीए-महागठबंधन की नजरें मतदाताओं पर टिकी

दिल्ली में यूपीएससी अभ्यर्थी की हत्या: पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

Maruti की Victoris, Vitara और Brezza में से कौन-सी SUV है ज्यादा लंबी?

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मॉरीशस पीएम रामगुलाम से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर जोर

सबसे बड़े मुस्लिम देश की यात्रा पर CDS अनिल चौहान, जानें क्यों अहम ये दौरा




