बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों पाकिस्तान की नाराज़गी का कारण बन गए हैं। हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित एक लाइव शो के दौरान उन्होंने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश कह दिया। इस बयान के बाद पाकिस्तान में सियासी तूफान मच गया है और अब शहबाज शरीफ सरकार ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है — सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया गया है।
abplive की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने इस बाबत एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह कार्रवाई देश के Anti-Terrorism Act (एंटी-टेररिज्म एक्ट) के तहत की गई है, जिसके अनुसार सूची में शामिल व्यक्ति पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम इस एक्ट के तहत जारी की गई आतंकवादियों की सूची में डाल दिया है।
पाकिस्तान के इस फैसले से बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी हलचल मच गई है। वहीं, भारत में भी इस कदम को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग पाकिस्तान के इस रवैये को बेहद अतार्किक और राजनीतिक बता रहे हैं।
अब तक न तो सलमान खान और न ही उनके प्रतिनिधियों की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर गर्मागर्म बहस छिड़ चुकी है। कई यूज़र्स ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई को अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया है, जबकि कुछ इसे दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों का नया अध्याय कह रहे हैं।
You may also like

जानलेवा या बेहद भयानक... गौतम गंभीर की कोचिंग पर ये क्या बोल गया दिग्गज? सीरीज हार के बाद फिर सवालों में घेरा

चाईबासा HIV संक्रमण मामला: CM सोरेन का सख्त एक्शन, सिविल सर्जन निलंबित; पीड़ित परिवार को 2-2 लाख की सहायता

अनूपपुर: न्यायाधीश के आवास में पथराव व धमकी देने मामले में थाना प्रभारी भालूमाड़ा लाईन अटैच

जबलपुरः सरकारी अस्पताल के गटर में डूबने से दो बच्चों की मौत

मंदसौरः भाजपा कार्यकतार्ओं ने जिले के अधिकांश बूथों पर सुनी पीएम मोदी की मन की बात





