जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हरियाणा के पलवल जिले के जवान दिनेश कुमार शर्मा शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित कई नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि दिनेश कुमार की शहादत पूरे देश के लिए गर्व की बात है। सीएम नायब सिंह सैनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मां भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश उनके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस बलिदान को मेरा शत-शत नमन।'
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा – 'वीर सपूत ने दुश्मन को करारा जवाब दिया'
सीएम सैनी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी जवान दिनेश कुमार की शहादत पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने लिखा, 'हरियाणा की धरती के वीर सपूत, भारतीय सेना के साहसी जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का साहसपूर्वक सामना करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी तैनाती जम्मू के बारामुला क्षेत्र में थी। उनकी वीरगति को मेरा सलाम और भावपूर्ण श्रद्धांजलि।'
'देश की सेवा करते हुए दिया प्राणों का बलिदान' – कुमारी शैलजा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'जम्मू-कश्मीर में पलवल, हरियाणा के वीर सपूत दिनेश कुमार शर्मा जी ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। भारत मां के इस वीर लाल को कोटिशः नमन। ईश्वर उनके शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करें।'
दीपेंद्र हुड्डा ने पाकिस्तान की नापाक हरकत पर दी प्रतिक्रिया
पुंछ में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए निर्दोष नागरिकों के नरसंहार का सटीक और करारा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान की महाकायर सेना अपनी बौखलाहट में निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रही है, जबकि हमारी सेना ने एक भी नागरिक क्षेत्र को निशाने पर नहीं लिया, सभी कार्रवाई आतंकी ठिकानों पर की गई। यही फर्क हमारी और उनकी सोच में है।'
You may also like
भारत ने दिया पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब, एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए
शुक्रवार के उपाय: जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने के सरल ज्योतिषीय उपाय
यूएई में होंगे पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैच, भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद फैसला
41 साल बाद मिली न्याय की किरण: गंगा देवी का अदालती संघर्ष
गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार