लाइव हिंदी खबर :- गोरखपुर में 6 एफआईआर दर्ज हुई, भट्टे पर रेड पड़ी, जिस पर विधायक बोले खून का रिश्ता है, सीएम साहब से माफी मांगता हूं, गोरखपुर में भाजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह के भाई पर पिछले तीन दिनों में चार थानों में छह एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। विधायक के भाई भोलेंद्र पाल सिंह ने गुरुवार की रात्रि फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ओएसडी और ग्रामीण क्षेत्र के एक विधायक पर अभद्र टिप्पणी की थी।
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई, वायरल होने के बाद परिवार के लोगों ने पोस्ट को डिलीट किया। पुलिस घर वालों से पूछताछ कर रही है, उनकी तलाश में क्राइम ब्रांच सहित कई थानों की टीम लगाई गई है, लेकिन अब तक उनकी कोई लोकेशन नहीं मिल सकी है।
भट्टे पर छापेमारी के दौरान एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, आबकारी विभाग टीम और पुलिस ने छापा मारा इस दौरान पुलिस को कच्ची शराब बनाने के सबूत मिले और भारी मात्रा में लहन को बरामद किया। इस मामले पर विधायक महेंद्र पाल सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ओएसडी से माफी मांगते हुए कहा कि मेरा भोलेंद्र भाई से कोई मतलब नहीं है, 20 से 25 साल से हम दोनों अलग रह रहे हैं, हालांकि हमारा खून का रिश्ता है, इसी वजह से माफी मांगता हूं।
You may also like
पैसा कमाने का आया मौका, ये 6 मिड-कैप स्टॉक्स दे सकते हैं 36% तक रिटर्न, जानें कौन सी कंपनियां भरेंगी जेब
गोंद खाने के फायदे एक बार जरूर जाने
'मां तो मां होती है': तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, बोले- 'वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए रच रहे प्रपंच'
पंजाब में भयावह बाढ़ के बीच बारिश से हालात और बिगड़े, स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
`चाची` ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे