बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इस तबादले को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इस तबादले में पटना में रह चुके चर्चित डीएम चंद्रशेखर सिंह चर्चा में हैं। इस समय पटना प्रमंडल के कमिश्नर में कार्य कर रहे थे। अब डॉ चंद्रशेखर को CM सचिवालय के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
बता दें कि चंद्रशेखर सिंह दिसंबर 2024 में बीपीएससी के एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मारने की वजह से सुर्खियों थे।
चंद्रशेखर बने CM सचिवालय के सचिववर्तमान कमिश्नर डॉ चंद्रशेखर अब मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव होंगे। इसके साथ ही उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। चंद्रशेखर पटना के डीएम भी रह चुके हैं और फिलहाल पटना के कमिश्नर हैं। अब वो मुख्यमंत्री के साथ दिखाई देंगे।
इसके अलावा यशपाल मीणा को पटना नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है। इससे पहले वे स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव थे। हिमांशु शर्मा को स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं शीर्षत कपिल अशोक को कम्फेड का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कृतिका मिश्रा को अनुमंडल पदाधिकारी गोगरी खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है। प्रधुम्न सिंह यादव को अपर नगर आयुक्त पटना नगर निगम के पद पर स्थापित किया गया है।बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 7 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है।
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची