आजकल सोशल मीडिया पर स्किनकेयर, ग्लास स्किन, कोरियन स्किन और कई तरह के ब्यूटी हॅक्स के वीडियो आपको आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन बिना अपनी स्किन टाइप जाने और बिना एक्सपर्ट की सलाह लिए ये नुस्खे अपनाना आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि इन तरीकों को अपनाने के कारण हमारी त्वचा की सुरक्षा परत यानी स्किन प्रोटेक्शन लेयर डैमेज हो जाती है।
यह परत हमारे चेहरे को प्रदूषण, बैक्टीरिया और स्किन ड्राईनेस से बचाती है। यही सुरक्षा परत मॉइस्चराइज़र और सीरम जैसी अच्छी चीज़ों को त्वचा के अंदर जाने में मदद करती है। लेकिन जब यह परत कमजोर या डैमेज हो जाए, तो आपकी त्वचा पर इसके बुरे असर दिखने लगते हैं। स्किन ज्यादा सेंसिटिव, रूखी और इरिटेटेड हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की सुरक्षा परत का सही ध्यान रखें।
आइए जानते हैं कि कैसे पहचानें कि आपकी स्किन की सुरक्षा परत डैमेज हो रही है:
डैमेज स्किन लेयर की पहचान कैसे करें?
सेंसिटिविटी और जलन:
अगर क्रीम, लोशन लगाने पर आपकी स्किन में जलन, ठंडा या गर्म होने का एहसास होता है, या पानी से भी स्किन सेंसिटिव हो जाती है, तो इसका मतलब है आपकी स्किन की सुरक्षा परत डैमेज हो चुकी है।
स्किन ड्राईनेस और परत उतरना:
बहुत ज्यादा ड्राईनेस और त्वचा से परतों का उतरना बताता है कि आपकी स्किन की ऊपरी परत कमजोर हो रही है। स्किन का कठोर होना भी इसी का संकेत है।
लालिमा और सूजन:
त्वचा पर लाल चकत्ते, सूजन या दाने आने लगें, और हल्की धूप या गर्मी से त्वचा लाल होने लगे, तो समझिए आपकी स्किन की सुरक्षा परत डैमेज हो रही है।
मुंहासे और फुंसियां:
जब प्रोटेक्शन बैरियर कमजोर होता है, तो बैक्टीरिया और अन्य हानिकारक तत्व त्वचा में घुसकर मुंहासे और बंद रोमछिद्रों की समस्या बढ़ा देते हैं।
खुजली और चुभन:
खुजली, चुभन या झुनझुनी महसूस होना भी स्किन की सुरक्षा परत टूटने का संकेत है।
यह भी पढ़ें:
You may also like
GT vs MI, IPl 2025: कुसल मेंडिस IN जोस बटलर OUT, एलिमिनेटर मैच के लिए ऐसी हो सकती है Gujarat Titans की प्लेइंग XI
हत्या की आरोपित केमेस्ट्री प्रोफेसर की हाईकोर्ट में ऐसी दलील कि जज साहब भी हैरान
Pakistan के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को लेकर अब कबूल ली है ये बात
होटल से यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार
बिजली के पाेल से टकराई बाइक, युवक की माैत