1. Mahindra Scorpio

बिक्री के मामले में नंबर वन पर है महिंद्रा स्कॉर्पियो। यह एसयूवी सेगमेंट में आती है और देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है। इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 27% का उछाल देखा गया और इसकी बिक्री 14,438 यूनिट्स से बढ़कर 18,372 यूनिट्स तक पहुंच गई।
2. Maruti Suzuki Ertiga
दूसरे नंबर पर है मारुति सुजुकी की फेमस एमपीवी गाड़ी अर्टिगा। इसे इनोवा का सबसे अच्छा माना जाता है और यह इनोवा से काफी ज्यादा किफायती भी है। लंबे सफर में यह काफी आरामदायक साबित होती है। सिंतबर 2025 में इसकी कुल 12,115 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसकी सेल्स में 31% की गिरावट आई।
3. Toyota Innova

टोयोटी इनोवा तीसरे नंबर पर रही। यह गाड़ी भी एमवीपी सेगमेंट में आती है और लंबे सफर के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। सितंबर महीने में इसकी सेल्स 21% बढ़कर 9,783 यूनिट्स तक पहुंच गई। पिछले महीने इसकी 8,052 यूनिट्स बिकी थीं।
4. Mahindra XUV700

एसयूवी सेगमेंट में आने वाली महिंद्रा एक्सयूवी700 चौथे नंबर पर रही। इसकी बिक्री में 1% की मामूली बढ़त देखी गई और इसकी बिक्री 9,646 यूनिट्स से बढ़कर 9,764 यूनिट्स तक पहुंच गई।
5. Kia Carens
पांचवी पोजीशन पर रही किआ कैरेन्स। यह एमपीवी सेगमेंट में आने वाली किआ की फेमस गाड़ी है। इसकी बिक्री में 18% का उछाल देखा गया है। इसकी बिक्री 6,217 यूनिट्स से बढ़कर 7,338 यूनिट्स तक पहुंच गई।
6. Toyota Fortuner

टोयोटा फॉर्च्यूनर सितंबर 2025 में छठे स्थान पर रही। इस पॉपुलर एसयूवी की सेल्स में 13% की बढ़ोतरी देखी गई और इसकी बिक्री 2,473 गाड़ियों से बढ़कर 2,783 गाड़ियों तक पहुंच गई।
7. Mahindra Bolero

एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा कंपनी बोलेरो को भी पेश करती है। यह सबसे कम बजट में आने वाली बड़ी गाड़ियों में से एक है। सितंबर 2025 में इसकी कुल 2,747 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल बिकी 8,180 यूनिट्स से 66% कम है।
8. Renault Triber
रेनॉल्ट की कॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर की बिक्री में पिछले साल से 68% का सुधार देखा गया है। इसकी बिक्री 1,538 गाड़ियों से बढ़कर इस साल 2,587 गाड़ियों तक पहुंच गई।
9. Maruti Suzuki XL6

एमपीवी सेगमेंट में आने वाली मारुति सुजुकी एक्सएल6 की बिक्री सितंबर 2025 में 42% घट गई। पिछले साल इसकी कुल 3,734 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं, इस साल इसको कुल 2,170 ग्राहक मिले।
10. Tata Safari

बिक्री के मामले में टाटा सफारी सितंबर 1015 में दसवें नंबर पर रही। इसकी सेल्स में 22% की बढ़ोतरी देखी गई। इस साल इसकी 2,000 यूनिट्स बिकीं। वहीं, पिछले साल इसकी कुल 1,644 यूनिट्स बिकी थीं।
You may also like
गोविंद राम मेघवाल के काफिले की मामूली ओवरटेक विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार
'महाराज' 'राजकुमारी' जैसे शाही शब्द हटाओ, वरना... राजस्थान हाई कोर्ट ने दी राजघराने को चेतावनी
दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही` थी बॉयफ्रेंड संग रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल
एशेज की उलटी गिनती शुरू! पैट कमिंस पहले टेस्ट से पहले फिट होने की रेस में आगे
ब्लैक मनी एक्ट में बदलाव की तैयारी, नई समिति का गठन